- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
महाकाल मंदिर में चोरी की दूसरी वारदात
उज्जैन। महाकाल मंदिर में चोरी की दूसरी वारदात फिर रंगेहाथों पकड़ाई है। इस बार एक निजी कंपनी की महिला सफाईकर्मी ने एक वृद्ध को चोरी करते रंगेहाथों पकड़ा और महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इस बार पुलिस ने वृद्ध के खिलाफ चोरी की कायमी कर गिरफ्तार कर लिया है।
महाकाल पुलिस के अनुसार एक बार फिर महाकाल मंदिर परिसर में चोरी की दूसरी वारदात ट्रेस हुई है। इस बार ऋषिनगर निवासी रामचंद्र पिता हरिनारायण (६०) को मंदिर परिसर में टंगे कुर्ते की जेब से पर्स चुराते रंगेहाथों पकड़ा गया। यहांं सफाईकर्मी हारबाई पति जगदीश ने आरोपी रामचंद्र को पर्स निकालते हुए देखा तो शोर मचाकर उसे पर्स सहित पकड़ा गया। यह माजरा सीसीटीवी कैमरे में भी दर्ज हुआ है।
संपन्न फिर भी चोरी की आदत
पुलिस का कहना है पकड़े जाने के बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे लगातार पैसे की कमी महसूस हो रही थी, इसलिए वह ऐसा करता आया है। ताज्जुब की बात तो यह है कि आरोपी रामचंद्र को २५ हजार की पेंशन मिलती है, बेटे भी कमाते हैं, लेकिन चोरी की आदत को वह बिंदास स्वीकार कर रहा है। थाने पर आरोपी का बेटा उन्हें छुड़ाने के लिए बैठा रहा, लेकिन पुलिस ने साफ कह दिया कि मामला बन चुका है, अब तो न्यायालय से ही जमानत हो सकती है। अपने वृद्ध पिता से इस उम्र में इस तरह की वारदात की बात सुनकर बेटे भी लज्जित भाव से पुलिस से रहम की इल्तिजा करते देखे गये।
इसी हफ्ते ट्रेस हुई थी चोरी करते हुए वृद्धा
स्मरण रहे महाकाल मंदिर में इसी तरह एक वारदात को चौकी पुलिस ने इसी हफ्ते ट्रेस किया था। पुलिस ने बताया कि महिला का नाम कलाबाई था और वह हरसिद्धि रोड निवासी थी। हालांकि उस वारदात में पुलिस ने कोई मामला नहीं दर्ज किया, क्योंकि गुजरात निवासी फरियादी ने महिला की उम्र और स्थिति के मद्देनजर रखते हुए अपनी रिपोर्ट वापस ले ली थी।