- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
महाकाल में पुजारी ने मंदिर कर्मचारी को पीटा
उज्जैन। महाकाल मंदिर में बुधवार तड़के भस्मारती में प्रवेश को लेकर हुए विवाद में एक पुजारी ने मंदिर कर्मचारी को पीट दिया। मामले में महाकाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी वरिष्ठ पुजारी पं. प्रदीप गुरु का पुत्र है। इधर, आरोपी पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है।
घटना सुबह 4.30 बजे की है। पुलिस के अनुसार यश पुजारी अपने कुछ यजमानों को लेकर नैवेद्य द्वार से नंदीहॉल में जा रहा था। इसी दौरान मंदिर कर्मचारी सिद्घार्थ छोकर भी कुछ वीआईपी को लेकर यहां से प्रवेश करने लगा। पहले भीतर जाने को लेकर यश और सिद्घार्थ में कहासुनी हो गई। साथ आए लोगों ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। हालांकि पूजन के बाद परिसर में आने पर दोनों में फिर विवाद हो गया। आरोप है कि पुजारी यश ने सिद्घार्थ के साथ जमकर मारपीट की और अपशब्द कहे। घटना की सूचना मिलते ही मंदिर में हड़कंप मच गया। तत्काल अफसरों ने घटना की जानकारी ली। सिद्घार्थ की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और अपशब्द कहने का प्रकरण दर्ज किया है। इधर, पुजारी का कहना है कि मारपीट की शुरुआत मंदिर कर्मचारी ने की थी। बावजूद उसने झूठा प्रकरण भी दर्ज करा दिया। पुलिस को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
दिनभर चलते रहे सुलह के प्रयास
आरोपी के पिता पं. प्रदीप गुरु वरिष्ठ पुजारी हैं। देश-दुनिया के उनके नामचीन यजमान हैं। सूत्र बताते हैं कि मामले में दिनभर सुलह के प्रयास भी चलते रहे। हालांकि सुलह नहीं हो पाई। पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।