महाशिवरात्रि पर्व: दर्शनार्थियों को मुफ्त मिलेगी बस सुविधा

उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर में 24 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंगलवार को कलेक्टर संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में महाकाल प्रवचन हॉल में बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर भोंडवे ने कहा कि आम श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के दर्शन कराने के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से मंदिर तक आने के लिए नि:शुल्क सिटी बस की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास भी किया जाएगा।

व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी
कलेक्टर ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों के लिए छाया एवं पैरों में चुभन न हो, इसके लिए टैंट एवं कारपेट, अनाउंसमेंट, शौचालय, लाइट, पेयजल, साफ.-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने निजी चिकित्सकों से भी अपील की है कि वह अपने अमले के साथ स्वास्थ उपचार की सुविधा दे सकते हैं।
वृद्धों के लिए पुलिस मित्र
एसपी ने कहा जिले में ऐसे वृद्धजन जिनको सहारा देने वाले नहीं है, उनके लिए पुलिस मित्र बनाए हैं। जिले में ऐसे पुलिस प्रशासन द्वारा 487 वृद्धजनों का थानावार चयन किया है। सुविधा की दृष्टि से एवं भक्तों को कतार में भी भगवान महाकाल के लाइव दर्शन हो इसके लिए टीवी एवं स्क्रीन प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे। बैठक में रूप पमनानी, डॉ. घनश्याम शर्मा, सत्यनारायण पंवार, जियालाल शर्मा, राजेन्द्र भारती, केशरसिंह पटेल, बालकृष्ण उपाध्याय, सुनिल जैन आदि ने सुझाव दिए। मानसेवियों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का सम्मान भी किया।

 

Leave a Comment