- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
मां गंगा महाकाल मंदिर पहुंची, गंगा जल से किया बाबा महाकाल का अभिषेक
उज्जैन | बाबा महाकालेश्वर के चरण पखारने के लिए मां गंगा महाकाल मंदिर पहुंची। इस दौरान आस्था के साथ गंगा जल से महाकालेश्वर का अभिषेक किया गया। हरिद्वार से गंगा का जल लाया गया। बुधवार की शाम शिप्रा तट पर महाआरती की गई। इस दौरान गंगा जल से मां शिप्रा का महाअभिषेक किया गया और गुरुवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित नईदुनिया कार्यालय कलश यात्रा शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत में महंत शामिल हुए। साथ ही बैंड-बाजे घोड़े-बग्गी आदि शामिल रहे। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं चल रही थीं।
जगह-जगह मंच बनाकर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। कलश यात्रा शहीद पार्क, टॉवर चौक, फ्रीगंज ओवरब्रिज, चामुंडा माता चौराहा, देवासगेट चौराहा, मालीपुरा, दौलतगंज, नईसड़क, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, गुदरी चौराहा होते हुए महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। शहीद पार्क से लेकर महाकाल मंदिर तक मार्ग बनाए गए कई जगह सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक संगठन एवं संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया और रास्ते में श्रद्धालुओं को गंगा जल का वितरण भी किया गया।