- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ करने आज उज्जैन आएंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
सार
विस्तार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शनिवार को धार्मिक नगरी उज्जैन आएंगे। जहां, वे कई धार्मिक समेत अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव के उज्जैन आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ.यादव सुबह 8 बजे उज्जैन आएंगे और जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पुलिस लाइन स्थित तालाब के गहरीकरण कार्य में शामिल होंगे। सुबह नौ बजे रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा में सहभागिता करेंगे। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम के पास खुले इंडियन कॉफी हाउस का शुभारम्भ करेंगे। भैरवगढ़ स्थित खुली जेल का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा ग्राम ढेंडिया में शनि मंदिर के समीप आयोजित कार्यक्रम में कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का भूमिपूजन और अन्य विभागों के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया जाएगा। यहां वे जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।। रविवार 16 जून सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री डॉ.यादव पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर आगमन कर पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारम्भ करेंगे। शाम 4.30 बजे कपिला गौशाला रत्नाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5 बजे मुख्यमंत्री डॉ यादव रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के श्रद्धालुओं के साथ मां शिप्रा को चुनरी अर्पण कर पंचामृत अभिषेक करेंगे।
रामघाट पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा मध्य प्रदेश की नदियों और जल संरचनाओं के संरक्षण, संवर्धन को समर्पित जलाभिषेक अभियान का जनप्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों को संकल्प दिलाया जाएगा। मध्य प्रदेश में पहली बार सेटेलाइट मेपिंग के साथ उज्जैन की नदियों की समग्र जानकारी पर आधारित ग्रंथ, शिप्रा अमृत संभवा, सदानीरा, शिप्रा तीर्थ परिक्रमा पुस्तकों और सदानीरा अंबुनी ऑडियो-वीडियो सीडी का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में जल संबंधी जनपदीय गीतों का गायन किया जाएगा जो निमाड़ी, बुंदेली, बघेली और अन्य बोलियों पर केंद्रित होंगे। इसके पश्चात पार्श्व गायिका ऋचा शर्मा और उनके दल द्वारा भजन प्रस्तुति दी जाएगी।
कलेक्टर एसपी ने तैयारियों का किया निरीक्षण
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने उक्त आयोजनों की तैयारियों का शुक्रवार को निरीक्षण किया था। प्रशासन द्वारा मिनट टू मिनट कार्यक्रम का ड्रायरन किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रम पूर्ण गरिमामय पूर्ण रूप से आयोजित किए जाए।
दो दिवसीय आयोजन, घाटों का किया सौंदर्यकरण
बता दें कि सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। आज 15 जनू से क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा का आयोजन भी होना है जो कल 16 जून तक चलेगा। निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि क्षिप्रा नदी के घाटों के साथ ही परिक्रमा मार्ग में आने वाले सभी घाटों का सौंदर्यकरण कराया गया है। साज सजावट और सफाई व्यवस्था का कार्य नगर निगम द्वारा किया गया है। साथ ही रामघाट दत्त अखाड़ा क्षेत्र में दीवारों, सीढ़ियों पर सुंदर चित्रकारी करते हुए घाटों का कायाकल्प करने का कार्य किया गया है। अन्य घाटों पर सफाई करवाई गई है।