माधव कॉलेज को बनाया जेल , 100 लोगों को गिरफ्तार कर क्लास रूम में किया बंद

अब तो सुधर जाओ…बेवजह सड़क पर निकले तो सीधे अस्थाई जेल के अंदर जाओगे

 यह है असली लॉकडाउन- 100 दो पहिया वाहनों को थानों में खड़ा कराया, नहीं चला कोई भी बहाना 

 उज्जैन-  कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिये पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों को घरों में रहने, अतिआवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने के निर्देश पिछले 15 दिनों से दिये जा रहे हैं, लेकिन लोग पुलिस और प्रशासन के निर्देशों को हवा में उड़ाते हुए लॉकडाउन, कफ्र्यू, दो पहिया वाहन प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए स्वयं के साथ दूसरे लोगों की जान भी संकट में डालने से बाज नहीं आ रहे। सुबह पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सड़कों पर उतरकर लोगों को कफ्र्यू और लॉकडाउन का सही मतलब भी समझा दिया। माधव कॉलेज को पुलिस ने जेल बनाया और अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर कॉलेज के क्लासरूम में बंद कर दिया। इस दौरान पुलिस ने 100 से अधिक दो पहिया वाहन भी जब्त किये जिन्हें थानों पर खड़ा कर जुर्माने की कार्रवाई की गई।

 

एडीएम आरएस तिवारी, एएसपी रूपेश द्विवेदी सुबह 8 बजे सीधे कोयला फाटक चौराहा पहुंचे। इस दौरान दर्जनों लोग अपने-अपने दो पहिया वाहनों से सड़कों पर आवागमन कर रहे थे। एएसपी द्विवेदी स्वयं बीच सड़क पर खड़े हुए और आसपास जवानों को तैनात किया फिर शुरू हुई लॉकडाउन का पालन कराने की कार्यवाही। प्रत्येक वाहन चालक को रोका, सड़क पर घूमने का कारण पूछा, जो लोग उचित कारण नहीं बता पाये उनके वाहन साइड में खड़े करवा दिये।

इस दौरान प्रशासन द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिये गये, जिसका परिणाम यह हुआ कि थानों के पुलिस अधिकारी, जवान सभी अपने अपने क्षेत्रों के मुख्य चौराहों और सड़कों पर उतर आये। करीब 20 मिनिट की कार्रवाई में 25 लोगों को कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर लिया गया। इन लोगों को पुलिस के गिरफ्तारी वाहन में बैठाकर सीधे माधव कॉलेज रवाना किया गया।

 

 

देवासगेट पुलिस ने इन समाज के दुश्मनों के लिये कॉलेज की क्लास के ताले खुलवा रखे थे। गिरफ्तारी पार्टी उक्त लोगों को लेकर माधव कॉलेज पहुंची। यहां पुलिस ने सभी लोगों के नाम, पते नोट किये और क्लास रूम में बंद कर दिया। हालांकि पुलिस गिरफ्त में आये सभी लोग यहां भी बहाने बनाने और जरूरी काम होने पर घर से निकलने की बात कहकर पुलिस अधिकारियों से छोडऩे की गुहार लगाते रहे।

 

चौराहों से 100 वाहन जब्त

पुलिस द्वारा आमजन को कफ्र्यू का पालन कराने के लिये सुबह सख्त कदम उठाना पड़े क्योंकि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन लोगों द्वारा लगातार किया जा रहा था। एएसपी द्विवेदी ने शहर के सभी पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये जिसका परिणाम यह हुआ कि माधव नगर टीआई अपनी टीम के साथ तीन बत्ती चौराहा पर खड़े हुए तो जवानों ने करीब 25 वाहन साइड में खड़े करवा दिये।

इनके मालिकों द्वारा पुलिस को सड़क पर आने का कोई उचित कारण नहीं बताया। इसी प्रकार फ्रीगंज ब्रिज से ग्राण्ड होटल की तरफ आने वाले पाइंट पर भी जवानों ने 25 दो पहिया वाहन जब्त किये। कोयला फाटक चौराहा पर दो पहिया वाहनों के अलावा ऑटो व अन्य वाहन भी पुलिस ने जब्त किये। यातायात पुलिस की क्रेन से इन वाहनों को संबंधित थानों में खड़ा करवा दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि जब्त वाहनों के मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी।

 

शहर में ऐसे भी हो रहा प्रवेश…-

लॉकडाउन के अंतर्गत शहर की सभी सीमाओं से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है, आवश्यक सामग्रियों के अंतर्गत दूध, किराना, मेडिकल और सब्जी के वाहन ही एक शहर से दूसरे शहर आना जाना कर रहे हैं, लेकिन कई लोग इन वाहनों का दुरूपयोग कर रहे हैं। सीमाओं पर ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर लोग उक्त वाहनों से शहर में पहुंच रहे हैं। सुबह भी एक दूध वाहन में करीब पांच महिला-पुरुष बैठकर इंदिरा नगर-आगर रोड चौराहे पर पहुंचे और यहां वाहन से उतरकर अन्यत्र चले गये जिन पर पुलिस की नजर भी नहीं पड़ी।

 

 

ड्यूटी पास एक का, पीछे बैठा रखा अनाधिकृत व्यक्ति

सुबह अनेक वाहन चालक ऐसे भी थे जो अपनी-अपनी ड्यूटी के लिये घर से रवाना हुए थे। इनमें से कुछ लोग बदमाशी करते हुए अपने दो पहिया वाहन पर पीछे अनाधिकृत व्यक्ति को बैठाकर एक जगह से दूसरी जगह छोड़ रहे थे। पुलिस ने पासधारी व्यक्ति को रोककर पूछताछ की तो पीछे बैठा व्यक्ति वाहन से उतरकर भागने लगा, लेकिन वह भी पुलिस का प्रसाद लेने से बच नहीं पाया।

 

एक जगह से छूटा तो दूसरे चौराहे पर पकड़ाया

कोयला फाटक पर एक्टिवा लेकर एक युवक पहुंचा। पुलिस ने रोका तो उसने अपने बरमुंडे की जेब से पर्चा निकालकर अधिकारियों को दिखाया और निकल गया। यह युवक ग्राउण्ड होटल की तरफ बढ़ा तो उसे जवानों ने फिर रोक लिया। यहां युवक ने फिर कागज निकालकर दिखाया और बहाने बनाने लगा, लेकिन जवानों के आगे युवक की एक न चली और वाहन जब्त कर पुलिस ने उसे भी क्रेन में बैठा लिया।

Leave a Comment