- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
माधव पर महाभारत:शिफ्टिंग में छात्राओं की सुरक्षा का हवाला
देवासगेट स्थित 130 साल पुराने शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की शिफ्टिंग को लेकर गर्माई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार दो दिन चले विरोध प्रदर्शन के बाद गुरुवार को युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के 11 पदाधिकारियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर लिया गया। जिसके कारण गुरुवार को कॉलेज में सन्नाटा रहा और पुलिस की सुरक्षा में सामान की शिफ्टिंग चलती रही।
इधर राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कालिदास कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं की सुरक्षा का हवाला देते हुए इसे माधव कॉलेज की बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि कालिदास कॉलेज से भी 941 ज्यादा छात्राएं माधव कॉलेज की पढ़ती हैं। ऐसे में यह सवाल उठना भी लाजिमी है कि शिफ्टिंग से पहले इन छात्राओं की सुरक्षा का जिम्मा कौन लेगा?
अंकपात क्षेत्र में राम जनार्दन मंदिर के समीप कालिदास कॉलेज की नई बिल्डिंग बनी है। यह जगह सुनसान इलाके में है। इसलिए उच्च शिक्षा विभाग ने छात्राओं की सुरक्षा का हवाला देकर कालिदास कॉलेज को माधव कॉलेज की बिल्डिंग में शिफ्ट करने और माधव कॉलेज को कालिदास कॉलेज में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है।
वहीं छात्राओं की संख्या की बात करें तो आंकड़े बताते हैं कि कालिदास कॉलेज से ज्यादा छात्राएं माधव कॉलेज में पढ़ती हैं। कालिदास कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं की कुल संख्या 1796 है। जबकि माधव कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या 2737 हैं। माधव कॉलेज में नियमित छात्राएं 1337 और स्वाध्यायी छात्राएं 1400 हैं। यानी माधव कॉलेज में 941 छात्राएं अधिक हैं। ऐसे में इन छात्राओं की सुरक्षा भी अहम विषय है।
तोड़फोड़-बलवा सहित कई धाराएं, शाम को जमानत भी
देवासगेट थाना पुलिस ने मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव बबलू खिंची, एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रितेश शर्मा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंबर माथुर, एनएसयूआई के उज्जैन उत्तर प्रभारी वीरभद्र वर्मा, जिला महासचिव हिमांशु शुक्ल, कॉलेज सचिव बिट्टू चौकसे, यश जैन, पंकज सोलंकी, नागेश्वर परमार, अंकित जाटवा और युवा कांग्रेस के जितेंद्र चौधरी व अभिषेक परमार के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किए। एएसआई जेपी शर्मा ने बताया देर शाम सभी को जमानत भी मिल गई।
बदले की राजनीति कर केस दर्ज करवा रही राज्य सरकार
विरोध प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज होने के बाद एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रितेश शर्मा ने कहाकि शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश की छात्र राजनीति का केंद्र रहे माधव कॉलेज को शिफ्ट कर भू-माफिया अपने षड्यंत्र को अंजाम देने में लगे हुए हैं। विरोध करने पर बदले की राजनीति कर राज्य सरकार हमारे ऊपर प्रकरण दर्ज करवा रही है। फिर भी हम रुकने वाले नहीं हैं। शिफ्टिंग का विरोध लगातार जारी रहेगा।