- उज्जैन में मुन्ना भाई MBBS की गैंग सक्रिय! 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड के पेपर 2 घंटे पहले लीक, सोशल मीडिया पर हुए वायरल; शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।
- मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका! मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जल्द लागू होगी शराबबंदी, CM यादव ने की घोषणा
- मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बधाई...
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का पंचामृत कर सालासर बालाजी स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- धार्मिक नियमों की उड़ाई धज्जियाँ! महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा चूक: युवक ने बिना अनुमति गर्भगृह में प्रवेश किया, शिवलिंग को किया नमन...
मामला देशमुख हॉस्पिटल में अनियमितता का
स्वास्थ्य विभाग की टीम करेंगी जांच
उज्जैन। देशमुख हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में अनियमितता की जांच जल्द ही शुरू होने वाली है, इसके लिए स्वास्थ विभाग की टीम का गठन किया जा रहा हैं। यह टीम हॉस्पिटल संचालन मेें बरती जा रही लापरवाही की पड़ताल करेंगी।देशमुख हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का संचालन नियमों के विपरीत होने की शिकायत के बाद स्वास्थ विभाग का अमला हरकत में आने वाला है। सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल के संबंध में स्वास्थ विभाग से जुड़ी शिकायतों की जांच विभाग की टीम द्वारा की जाएगी। इस टीम का जल्दी ही गठन होगा। नगर निगम से जुड़ी शिकायतों की पड़ताल निगम को करनी होगी।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि टीम में स्वास्थ विभाग के विशेषज्ञों को शामिल किया जा रहा हैं। बता दें कि मुनीनगर निवासी गौरव धाकड़ ने देशमुख हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को लेकर दो अलग-अलग शिकायतें निगमायुक्त और सीएमएचओ को की थी। शिकायत में निगमायुक्त को बताया था कि देशमुख हॉस्पिटल द्वारा निर्माण अनुज्ञा के विपरीत पांच मंजिला भवन का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही अवैध निर्माण में शासकीय भूमि के रकवा ०.४० हैक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण भी कर रखा है। धाकड़ ने सीएमएचओ उज्जैन को दी शिकायत में बताया कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी देकर १०० बेड हॉस्पिटल की अनुमति प्राप्त कर ली है। सीएमएचओ उज्जैन से मांग की है कि हॉस्पिटल का लायसेंस निरस्त किया जाए। इस संबंध में निगमायुक्त अंशुल गुप्ता से चर्चा नहीं हो पाई।