- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
मामला देशमुख हॉस्पिटल में अनियमितता का
स्वास्थ्य विभाग की टीम करेंगी जांच
उज्जैन। देशमुख हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में अनियमितता की जांच जल्द ही शुरू होने वाली है, इसके लिए स्वास्थ विभाग की टीम का गठन किया जा रहा हैं। यह टीम हॉस्पिटल संचालन मेें बरती जा रही लापरवाही की पड़ताल करेंगी।देशमुख हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का संचालन नियमों के विपरीत होने की शिकायत के बाद स्वास्थ विभाग का अमला हरकत में आने वाला है। सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल के संबंध में स्वास्थ विभाग से जुड़ी शिकायतों की जांच विभाग की टीम द्वारा की जाएगी। इस टीम का जल्दी ही गठन होगा। नगर निगम से जुड़ी शिकायतों की पड़ताल निगम को करनी होगी।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि टीम में स्वास्थ विभाग के विशेषज्ञों को शामिल किया जा रहा हैं। बता दें कि मुनीनगर निवासी गौरव धाकड़ ने देशमुख हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को लेकर दो अलग-अलग शिकायतें निगमायुक्त और सीएमएचओ को की थी। शिकायत में निगमायुक्त को बताया था कि देशमुख हॉस्पिटल द्वारा निर्माण अनुज्ञा के विपरीत पांच मंजिला भवन का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही अवैध निर्माण में शासकीय भूमि के रकवा ०.४० हैक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण भी कर रखा है। धाकड़ ने सीएमएचओ उज्जैन को दी शिकायत में बताया कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी देकर १०० बेड हॉस्पिटल की अनुमति प्राप्त कर ली है। सीएमएचओ उज्जैन से मांग की है कि हॉस्पिटल का लायसेंस निरस्त किया जाए। इस संबंध में निगमायुक्त अंशुल गुप्ता से चर्चा नहीं हो पाई।