मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कमिश्नर-कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 25 व 26 अक्टूबर को होगी संभागायुक्त डॉ.पस्तोर ने एजेण्डे के अनुसार समीक्षा की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 व 26 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से कमिश्नर-कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस भोपाल में लेंगे। तय एजेण्डे अनुसार संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर ने शुक्रवार 21 अक्टूबर को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में संभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होंने बैठक में संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं के मुख्य बिन्दु की एकजाई जानकारी सोमवार 24 अक्टूबर को उपलब्ध करवाई जाये। इस सम्बन्ध में पुन: समीक्षा बैठक 24 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में ली जायेगी।

संभागायुक्त ने नगरीय कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, श्रम, राजस्व, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय विभाग, उद्योग विभाग, नगरीय विकास एवं वित्त विभागों की विभिन्न योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा कर संभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के मुख्य बिन्दु एवं उनके क्रियान्वयन से सम्बन्धित जानकारी सोमवार 24 अक्टूबर को बैठक में लेकर उपस्थित हों।

संभागायुक्त ने कॉन्फ्रेंस से सम्बन्धित बिन्दुओं की जानकारी के सम्बन्ध में बैठक में दूरभाष पर जिला कलेक्टरों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वह जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में सतर्कता समिति की बैठकें शीघ्र आयोजित करवायें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वह अपनी जानकारी प्रस्तुत करने के पूर्व शासकीय अस्पतालों में भर्ती कैंसर के मरीजों की जानकारी के साथ-साथ प्रायवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहे ऐसे मरीजों की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाना सुनिश्चित करें। योजनाओं के क्रियान्वयन की टीप सहित जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

Leave a Comment