- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- नीमच में आधी रात हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा: ग्रामीणों ने पुलिस को बना लिया बंधक, फिर हुआ लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले ...
- भस्म आरती: ड्राईफ्रूट, रुद्राक्ष, भांग और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
यही निर्णय कोरोना को हराने के लिये बनेगा टर्निंग पाइंट
बाजार पूरी तरह बंद…
कोरोना कफ्र्यू के अंतर्गत किराना सहित सभी दुकानें बंद रहीं। प्रमुख बाजार दौलतगंज, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, बर्तन बाजार, फ्रीगंज सहित कालोनियों की भी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं।
शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर कालोनियों तक बेरिकेडिंग, पुलिस ने लोगों को घर लौटाया…
उज्जैन। आज से 30 अप्रैल तक शहर में संपूर्ण कोरोना कफ्र्यू लागू कर दिया गया है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का यह निर्णय खतरनाक रूप धारण कर चुके कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिये टर्निंग पाइंट साबित होगा। पुलिस ने पूरे शहर में बेरिकेडिंग कर दी है। जो लोग बिना काम सड़कों पर निकल रहे हैं उन्हें घर लौटाया जा रहा है। आज बाजार में ठेलों से फेरी लगाकर फल व सब्जी का विक्रय नहीं हुआ।
मंडी के साथ फल सब्जी की दुकानें भी बंद रहीं। दूधतलाई स्थित फूल मंडी बंद थी बावजूद इसके कई लोगों ने गली मोहल्लों में लोगों ने फूलों का विक्रय किया। कोरोना कफ्र्यू लागू होने के साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाली बसों को शहर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
सुबह बडऩगर मार्ग पर महाराष्ट्र से यात्रियों को लेकर आई तीन बसों को रोक दिया। अधिकारियों का कहना था कि यदि बसों को दूसरे शहर जाना है तो बायपास से आवागमन करें। शहर में कोरोना कफ्र्यू लागू होने के साथ ही आटो, मैजिक सहित सभी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लग चुका है, जबकि रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग राज्यों के यात्री उज्जैन आ रहे हैं। उन्हें अपने घरों तक पहुंचने के लिये मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि सड़कों पर बेेरिकेडिंग होने के कारण आटो का संचालन तक नहीं हुआ।
आइसोलेशन ट्रेन स्टेशन पर खड़ी, ताले लगे
विपरीत परिस्थितियों में तुरंत सहायता के लिये रेलवे विभाग द्वारा एक ट्रेन को चलित अस्पताल के रूप में बदल दिया गया। कोचों में मेडिकल संबंधी आवश्यक सामग्री भी रखी गई है। यह ट्रेन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 5 पर खड़ी है, लेकिन वर्तमान में इसके गेटों पर ताले लगे हैं।
इंदौर से अस्थियां लेकर आ रहे लोगों को लौटाया
इंदौर से कुछ लोग मोटर सायकलों पर अस्थियां लेकर शिप्रा नदी के रामघाट जाने के लिये उज्जैन आ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें शहर में प्रवेश से रोक दिया साथ ही कोरोना कफ्र्यू लागू होने की जानकारी देकर लौटा दिया। कुछ पुलिसकर्मियों ने दूध वाहन लेकर शहर में आ रहे लोगों को रोका लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने सूचना मिलने के बाद उन्हें अनुमति दे दी।
70 शादियों की परमिशन निरस्त- प्रशासन ने आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले विवाह समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जाता है कि 26 से 30 अप्रैल के बीच प्रशासन से 70 लोगों ने शादी समारोह की परमिशन प्राप्त की थी उन्हें निरस्त कर दिया गया है।
केवल उज्जैन शहर की सीमाएं सील, बाहर जाने की मनाही नहीं, बाहर वाला नहीं आएगा अंदर- एसपी
एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने अक्षरविश्व से चर्चा में कहा है कि आज के दिन केवल उज्जैन शहर की सीमाओं को सील किया गया है। जिले की सीमाओं को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। कलेक्टर इस संबंध में आगामी निर्णय लेंगे। एसपी श्री शुक्ल ने बताया कि इस समय उज्जैन शहर से यदि कोई बाहर जा रहा है तो उसे जाने दिया जाएगा। लेकिन यदि कोई उज्जैन शहर में एंट्री करना चाहता है तो उसे रोक दिया जाएगा।
यदि कोई व्यक्ति या परिवार यह सिद्ध करता है कि वह इसी शहर का निवासी है तो उससे कारण पूछा जाएगा कि वह बाहर क्यों गया था,कहां गया था? इसके बाद उसे शहर में प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन कोई व्यक्ति यह कहता है कि वह इस शहर का नहीं है और बाहर का रहने वाला है तो उसे किसी भी स्थिति में अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। घर में रहें…वरना पुलिस लेगी सख्त एक्शन- एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर में रहें। बगैर किसी बहुत आवश्यक काम के बाहर न निकलें। दूध अपने रहवासी क्षेत्र से ही खरीद लें। यदि आदेश का पालन नहीं किया जाएगा और बेफिजूल बाहर घुमते पाया जाएगा तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस सड़कों पर आपके भले के लिए काम कर रही है, स्व अनुशासन में रहें।