- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
युवक से मोबाइल लूटा, फरियादी ने 7 किमी पीछा किया, पेड़ से स्कूटर टकराने से गिरे बदमाश
देवास रोड नागझिरी क्षेत्र में युवक से मोबाइल लूट की घटना हुई। स्कूटर से आए बदमाश मोबाइल झपटकर इंदौर रोड की तरफ भाग गए। फरियादी ने दोस्तों की मदद से बदमाशों का 7 किलोमीटर तक पीछा नहीं छोड़ा। इस दौरान बदमाशों ने चलती गाड़ी से लात मारकर फरियादी को गिरा भी दिया लेकिन उसने फिर उठकर गाड़ी पीछे दौड़ा दी जिससे बदमाश घबरा गए और इंदौर रोड पर गंगेड़ी गांव में पेड़ से जा भिड़े। एक बदमाश भाग निकला लेकिन उसके साथी को युवकों ने पकड़ लिया।
नागझिरी के समीप न्यू इंदिरानगर निवासी राजीवसिंह पंवार 30 साल के साथ वारदात हुई। जिसमें अंकपात मार्ग निवासी गौतम शर्मा मोबाइल लूट के बाद रंगेहाथों पकड़ा गया। वह साथी जेहान अहमद निवासी निकास चौराहा के साथ राजीव से सात सितंबर की रात 8.30 बजे करीब मोबाइल लूटा था। नागझिरी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एक दिन का कोर्ट ने पुलिस रिमांड दिया है। सीएसपी ऋतु केवरे ने बताया आरोपी का साथी जेहान फरार है उसकी भी तलाश जारी है। एसपी सविता सोहाने ने कहा कि फरियादी की जागरूकता व तत्परता से आरोपी पकड़ में आया।
फरियादी ने कहा- मैंने चलती गाड़ी पर बदमाशों के बाल पकड़ने का प्रयास किया तो गिरा दिया

फरियादी राजीव पंवार ने बताया मैं घर के पास फोन पर सिस्टर से बात कर रहा था तभी बदमाशों ने पीछे से हाथ मारकर मोबाइल छीना और इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ भागे। मैंने शोर मचाया व बाइक उठाकर पीछा करना शुरू कर दिया। कॉलोनी में रहने वाले मित्र गोपाल, सूरज, मनीष व पवन भी बाइक से पीछे आ गए और हमने बदमाशों के पीछे गाड़ी दौड़ा दी।
इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप बदमाशों के बाल पकड़कर उन्हें गिराने का प्रयास किया तो उन्होंने बाइक काे लात मारी, जिससे मैं गिर गया। इस बीच दोस्त पीछा करते रहे। तपोभूमि पहुंचने के बाद बदमाश गांव में घुस गए। करीब तीन किमी अंदर जाने के बाद उनका स्कूटर पेड़ से टकराया, जिसके बाद एक बदमाश को दोस्तों ने पकड़ लिया। मैं भी पहुंच गया व डॉयल 100 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया।