युवा कांग्रेस नेता की पत्नी हुई लापता

उज्जैन । युवक कांग्रेस के एक नेता ने माधवनग थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वही लड़की के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर नेता पर अपनी पुत्री को हत्या कर झूठी रिपोर्ट लिखाने की शिकायत की है। पुलिस दोनों ही आवेदन पर जांच कर रही है।
माधव नगर थाना क्षेत्र में लक्ष्मी नगर में रहने वाले युवा कांग्रेस के नेता उमेश सिंह सेंगर ने माधव नगर थाने में अनी पत्नी पूजा के लापता हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि पत्नी 26 जून की रात से घर से बिना बताये कही चली गई है।

जिसे काफी तलाशने के बाद जब वह नहीं मिली तो सेंगर ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई माधवनगर पुलिस पूजा की तलाश कर रही है। इधर पूजा के पिता डॉ अंतरसिंह चौधरी ने एसपी के जनसुनवाई में आवेदन देकर उमेश सेंगर पर पूजा को गायक कर उसकी हत्या किये जाने की साजिश रख कर गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट लिखाने की शिकायत की है। एसपी ने आरोप की जांच के लिए मामला माधव नगर पुलिस को सौंप दिया है। दोनों ही मामलोंं की जांच माधवनगर थाने के उपनिरीक्षक बी ए परिहार कर रहे है। उनके मुताबिक पुलिस पूजा की तालश कर रही है। वही पूजा के पिता द्वारा दिये गये आवेदन की जांच की जा रही हैं।

Leave a Comment