यूनिवर्सिटी ने घोषित किए आठ परिणाम

विक्रम यूनिवर्सिटी ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के सेकंड सेमेस्टर के आठ परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं। इनमें एमएससी (गणित) रेगुलर एटीकेटी, एमएससी (गणित) प्राइवेट एटीकेटी, एमएससी (कंप्यूटर साइंस) एटीकेटी, एमए (इंग्लिश) प्राइवेट एटीकेटी, एमए (संस्कृत) प्राइवेट, एमए (संस्कृत) प्राइवेट एटीकेटी, एमएसडब्ल्यू रेगुलर आैर एमए (जियोग्राफी) रेगुलर के परीक्षा परिणाम शामिल हैं।

Leave a Comment