- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
ये हैं उज्जैन की पहली महिला निगमायुक्त, मुफ्त में देती थीं IAS कोचिंग
उज्जैन | निगमायुक्त बनाई गई युवा आइएएस प्रतिभा पाल सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ी हैं। वे सतना में आइएएस के लिए विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग भी दे रही थी। मूलत: यूपी के बदायूं शहर की रहने वाली पाल २०१२ बैच की आइएएस व अविवाहित हैं। इस पदस्थी के पहले वह नरसिंहपुर में जिला पंचायत सीइओ रह चुकी हैं। उज्जैन निगम उनके लिए बड़ी चुनौती रहेगी। इधर आदेश के चंद घंटों बाद गुरुवार दोपहर निगमायुक्त डॉ. विजय कुमार जे. रिलीव हो गए। उन्होंने अपर आयुक्त संजय मेहता को चार्ज सौंपा। नई निगमायुक्त पाल के अगले सोमवार को ज्वाइन करने की संभावना है। तब तक मेहता भी प्रभार संभालेंगे।
पाल ने कहा कि अगले सप्ताह ज्वाइन करने आऊंगी। महाकाल की नगरी में पहली बार सेवा का अवसर मिला है। मैं कुछ दिनों पहले ही वहां दर्शन के लिए आई भी थी। शहर विकास कि क्या प्राथमिकताएं रहेगी के सवाल पर पाल ने कहा कि वहां आकर बताऊंगी, अभी कुछ कहना जल्दी होगी। इधर बताया जा रहा है कि पाल की सतना महापौर ममता पाण्डे से पटरी नहीं बैठी थी। कई बार उनके बीच तल्ख संवाद व पत्राचार हुए हैं। एेसे में अब यह देखना होगी कि महापौर मीना जोनवाल से उनका तालमेल ठीक बैठ पाता है या नहीं।
इतनी जल्दी रिलीव को लेकर चर्चाएं
निगमायुक्त के इतनी जल्दी रिलीव होने को लेकर निगम के गलियारों में चर्चाएं रही। निगमायुक्त कई दिनों से जाने के मूड में थे, जैसे ही आदेश जारी हुए उन्होंने तनिक देरी नहीं की और कार्यमुक्त हो गए। वे चाहते तो नई निगमायुक्त के आने तक रुक सकते थे, लेकिन वे दमोह कलेक्टर के पद पर ज्वाइन करने के लिए निकल पड़े।
महापौर भी महिला
उज्जैन के लिए यह भी संयोग है यहां महापौर भी महिला है और अब निगम कमिश्नर भी महिला अधिकारी बनी हंै। महिला आइएएस अधिकारी के लिए स्मार्ट सिटी पीएम आवास सहित अन्य बड़े प्रोजेक्ट समय पर पूरे कराना बड़ी चुनौती रहेगा। वही चुनावी साल होने से उन्हें सभी जनप्रतिनिधियों से तालमेल बनाकर चलना पड़ेगा।