- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, मस्तक पर हीरा जड़ित त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र और चंद्र के साथ भांग-चन्दन किया गया अर्पित
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
रांग पार्किंग पर पुलिस ने काटा चालान
यातायात व्यवस्था में बाधा बनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस मुहिम चला रही है। इसी के तहत गुरुवार शाम यातायात पुलिस ने फव्वारा चौक पर कई वाहनों के चालान काटे। पुलिस की कार्रवाई देख वहां से गुजर रहे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई वाहन चालक तो पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए गलियों से भाग निकले। त्योहारों के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था ना बिगड़े इसलिए ट्रैफिक पुलिस अव्यवस्थित पार्किंग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत फव्वारा चौक पर गुरुवार शाम कार्रवाई की गई। पुलिस ने सड़क पर बनी सफेद लाइन के बाहर वाहन पार्किंग करने वालों भी नहीं बख्शा और चालान बनाया।
इस दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रहे कई नाबालिग वाहन चालकों को भी पकड़ा। साथ ही एक बाइक पर तीन लोगों के बैठकर जाने पर उन्हें भी रोककर चालान बनाया। कई वाहन चालकों ने वाहन संबंधी दस्तावेज दिखाए जिसे सही पाए जाने पर ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें जाने दिया। कार्रवाई होता देख वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वे दूसरे मार्गों से बच निकले। पुलिस अधिकारियों ने बताया इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।