- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
रांग पार्किंग पर पुलिस ने काटा चालान
यातायात व्यवस्था में बाधा बनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस मुहिम चला रही है। इसी के तहत गुरुवार शाम यातायात पुलिस ने फव्वारा चौक पर कई वाहनों के चालान काटे। पुलिस की कार्रवाई देख वहां से गुजर रहे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई वाहन चालक तो पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए गलियों से भाग निकले। त्योहारों के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था ना बिगड़े इसलिए ट्रैफिक पुलिस अव्यवस्थित पार्किंग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत फव्वारा चौक पर गुरुवार शाम कार्रवाई की गई। पुलिस ने सड़क पर बनी सफेद लाइन के बाहर वाहन पार्किंग करने वालों भी नहीं बख्शा और चालान बनाया।
इस दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रहे कई नाबालिग वाहन चालकों को भी पकड़ा। साथ ही एक बाइक पर तीन लोगों के बैठकर जाने पर उन्हें भी रोककर चालान बनाया। कई वाहन चालकों ने वाहन संबंधी दस्तावेज दिखाए जिसे सही पाए जाने पर ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें जाने दिया। कार्रवाई होता देख वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वे दूसरे मार्गों से बच निकले। पुलिस अधिकारियों ने बताया इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।