राठौर समाज में 27 प्रतिभाओं और 32 समाजसेवियों का सम्मान

मुगलों के दांत खट्‌टे कर देने वाले और उज्जैन में वीरगति पाने वाले राष्ट्रीय वीर दुर्गादास जयंती पर राठौर समाज ने मंगलवार सुबह चल समारोह निकाला। चल समारोह वीर दुर्गादास छत्री पर पहुंचा, जहां समाजजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कार्तिक चौक स्थित समाज की धर्मशाला में 27 प्रतिभावान विद्यार्थियों और 32 युवा समाजसेवियों का सम्मान किया।

वीर दुर्गादास की यह 381वीं जंयती मनाई गई। गोंदाचौकी स्थित मदनमोहन मंदिर पर सुबह से समाजजनों का पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह 9 बजे समाजजनों का चल समारोह शुरू हुआ। चल समारोह में आगे रिक्शा पर दुर्गादास राठौर का चित्र लगा था। डीजे पर वीर दुर्गादास गाथा व गीत-संगीत चल रहा था। महिला और पुरुषों के लिए अलग बैंड, युवक-युवतियों के लिए ढोल ताशे थे। अखाड़े के पहलवान भी अपनी शौर्य कला का प्रदर्शन कर रहे थे। चल समारोह बुधवारिया, कंठाल, छत्रीचौक, ढाबारोड, जूना सोमवारिया होकर वीर दुर्गादास छत्री स्थल पर पहुंचा, जहां पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद समाजजन कार्तिक चौक स्थित धर्मशाला पहुंचे। धर्मशाला में मुख्य कार्यक्रम हुआ।

गोंदा की चौकी से निकले चल समारोह में शामिल महिलाएं। दूसरे चित्र में विद्यार्थी का सम्मान करते समाजजन।

समाज को प्रगतिशील बनाएंगे युवा -राठाैर

कार्तिक चौक धर्मशाला में आयोजित मुख्य समारोह में समाज अध्यक्ष सतीश राठौर, संरक्षक तेजकुमार राठौर, युवा संगठन अध्यक्ष संतोष राठौर व अन्य ने कहा कि समाज को प्रगतिशील बनाने की जिम्मेदारी युवाओं पर है। अच्छी शिक्षा और संस्कार ही समाज को गौरवांवित करते हैं। इस मौके पर 10 वीं व 12वीं में उच्च अंकों के साथ सफलता पाने वाले 27 विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 युवा समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। संचालन धर्मेंद्र मगरवा ने किया।

राजपूत समाज ने भी पुष्पांजली दी

वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती पर राजपूत समाज ने भी प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनका जन्म 13 अगस्त 1638 में सूर्यवंशी राजपूत राठौड़ वंश के ठाकुर आसकरण राठौड़ के यहां मारवाड़ के सालवा कला गांव में हुआ था। 22 नवंबर 1718 को उन्होंने शिप्रा किनारे अंतिम सांस ली थी । यहां उनकी समाधि है। अभा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल सिंह चंदेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरदयाल सिंह ठाकुर, शहर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, युवा विंग के प्रदेश सचिव दर्शन ठाकुर आदि ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a Comment