- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
रामघाट पर नहीं होने देंगे विसर्जन, निगम बनाएगा कुंड
उज्जैन:नगर निगम प्रशासन ने गणेशोत्सव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। निगम अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिप्रा तट स्थित रामघाट और अन्य प्रमुख घाटों पर गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित नहीं होने दिया जाएगा। हालांकि घाटों पर कुंड बनाए जाएंगे, जिसमें श्रद्धालु अपने साथ लाई गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित कर सकेंगे।
इसके अलावा निगम प्रशासन ने शहर की उन संस्थाओं से भी अपील की है, जिनके द्वारा गणेशोत्सव के आयोजन किये जा रहे है। ऐसी संस्थाओं से यह कहा गया है कि वे पर्यावरण की दृष्टि से मिट्टी की ही प्रतिमाओं की स्थापना करें। निगम प्रशासन इस संबंध में आयोजकों से व्यक्तिगत रूप से भी चर्चा करेगा तथा पत्र जारी करने की भी जानकारी निगम अधिकारियों द्वारा दी गई है।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने पीओपी की गणेश प्रतिमाओं को बनाने व विक्रय करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है। हालांकि यह बात अलग है कि प्रतिबंध के बाद भी कतिपय मूर्ति निर्माता पीओपी से ही मूर्तियों का निर्माण कर रहे है। ऐसे कलाकारों का कहना है कि उन्हें आयोजकों ने ही पीओपी से गणेश मूर्तियां बनाने का आर्डर दिया है। निगम प्रशासन द्वारा शिप्रा के घाटों पर सीमेंट से बने कुंड रखे जाएंगे। ये दो तरह के होंगे, जिनमें से एक में पार्थिव गणेश को विसर्जित किया जा सकेगा जबकि दूसरे में श्रद्धालु पूजन सामग्री विसर्जित कर सकेंगे।
पर्यावरण बचाने आगे आएं लोग
निगम प्रशासन ने गणेश विसर्जन को लेकर तैयारी शुरू की है। शिप्रा के घाटों पर पूर्व वर्षों के अनुसार कुंड रखे जाएंगे, जिनमें श्रद्धालु गणेश मूर्तियों का विसर्जन कर सकेंगे। संस्थाओं से भी अपील की जा रही है कि वे पर्यावरण को बचाने के वास्ते मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को स्थापित करें।
– प्रतिभा पाल, निगमायुक्त