- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
रामलला के दर्शन की अभिलाषा, साइकिल से 1400 किलोमीटर की यात्रा पर निकले दो छात्र
सार
विस्तार
जैसे-जैसे 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राम भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। हर कोई अपने-अपने तरीके से भगवान राम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहा है। 11वीं के दो छात्र साइकिल से अयोध्या यात्रा के लिए निकले। बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर अपने कदम आगे बढ़ाए।
सूरत में रहने वाले कक्षा 11वीं के छात्र पीयूष कुमार और मंथन ने 13 दिन पहले साइकिल से यात्रा प्रारंभ की थी। दोनों का संकल्प है कि 1400 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन करें। मंथन ने बताया कि अयोध्या जाने से पहले हम उज्जैन पहुंचे हैं। यहां पर भगवान महाकाल के दर्शन कर आगे की यात्रा के लिए आशीर्वाद लिया है।
दोनों छात्र जब उज्जैन पहुंचे तो भारत माता मंदिर माधव सेवा न्यास में रहने और भोजन की निशुल्क व्यवस्था हो गई। जब वे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे तो यहां पुजारी पंडित रूपम गुरु ने जब पीयूष और मंथन की शर्ट पर सूरत से अयोध्या तक यात्रा करने का स्लोगन लिखा देखा तो यहीं श्रद्धालुओं की आस्था को नमन करते हुए दोनों के हाथ से बाबा महाकाल को जल अर्पित करवाया और उनकी आगे की यात्रा के लिए महाकाल का प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद दिया।
पीयूष और मंथन ने कहा सिर्फ रामलला के दर्शन की है अभिलाषा
पीयूष कुमार ने बताया कि मन में रामलला के दर्शन का संकल्प है। इसलिए भगवान ही हमारी मदद करते हैं। उज्जैन में भारत माता मंदिर माधव सेवा न्यास में रहने और भोजन की निशुल्क व्यवस्था हो गई। मन में संकल्प हो तो उम्र आड़े नहीं आती है। दोनों छात्रों की साइकिल पर आवश्यक सामग्री के साथ ही तिरंगा झंडा और रास्ते में परेशानी से बचने के लिए हवा भरने का पंप तक रखा हुआ है।