- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
रिकॉर्ड 7.58 लाख टन गेहूं खरीदी, प्रदेश में उज्जैन दूसरे पर, किसानों की संख्या में अव्वल
उज्जैन. समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया है जबकि हमारे जिले में सबसे ज्यादा किसानों ने उपज बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। खरीदी के लिए सरकार ने जो लक्ष्य तय किया था। उससे डेढ़ गुना ज्यादा खरीदी हुई है। गेहूं खरीदी के लिए जिले में 178 केंद्र बनाए थे। सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि लॉकडाउन के दौरान उपज खरीदी कैसे हो। पहली बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों को सुविधाएं जुटाई। जिला आपूर्ति अफसर एमएल मारू के अनुसार रिकॉर्ड 7.58 लाख टन गेहूं की खरीदी हुई है। किसानों को 781 करोड़ रुपए का भुगतान हो गया है। 5.15 लाख टन गेहूं का परिवहन रेलवे के रैक और सड़क मार्ग के जरिए किया जा चुका है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के लिए सरकार ने 38 दिन बाद अनुमति दी। जिले में गेहूं बेचने के लिए 99635 किसानों ने सेवा सहकारी केंद्राें पर पंजीयन करवाया है। जिले में किसानोंं ने 4.08 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बोवनी की थी। अनुमान के मुताबिक बंपर पैदावार हुई। मंडियों के दरवाजे बंद थे एेसे में किसानों के लिए बेचने के लिए केवल एक स्थान था- सरकारी खरीदी। 22 अप्रैल को खरीदी शुरू हुई तो उनका इंतजार खत्म हो गया। समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल पर पंजीकृत किसानों को एनआईसी भोपाल से एसएमएस भेजकर गेहूं खरीदी शुरू की। जिले में गत वर्ष गेहूं खरीदी के लिए 123 केंद्र बनाए थे।