- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- महाकाल के साथ अब मंगलनाथ मंदिर में भी उमड़ रहा भक्तों का दान, 2024 में 4.5 करोड़ का आंकड़ा पार!
रेलवे स्टेशन को फकोली हॉल्ट स्टेशन का दिया रूप
शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के चाकरोद रेलवे स्टेशन पर वेब सीरीज की शूटिंग की गई। जहां कई शॉट फिल्माए गए। शूटिंग के लिए रेलवे स्टेशन पर फकोली हाल्ट स्टेशन नाम का बोर्ड भी लगाया गया। रेलवे ट्रैक, प्लेटफार्म पर कई शॉट फिल्माए गए।
कोटा वेब सीरीज एक्टर जितेंद्र कुमार जो जीतू भैया के नाम से भी जाने जाते हैं। वेब सीरिज ‘पंचायत’ के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रहे हैं। डायरेक्टर पंकज मिश्रा द्वारा बन रही वेब सीरीज ‘पंचायत 2′ की शूटिंग चल रही है। जिसके एक सीन के शूट के लिए कालापीपल तहसील के चाकरोद गांव स्थित रेलवे स्टेशन पर पूरी टीम के साथ पहुंचे, जिसमें वेब सीरीज के एक्टर रघुवीर यादव, चंदन रॉय, फैजल मलिक, गौरव पहुंचे। सीन के दौरान प्रधान के नेतृत्व में पटरी पर धरना-प्रदर्शन करने के सीन फिल्माए गए।
प्रोडक्शन मैनेजर जीशान जाफरी ने बताया जिल जेड प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत वेब सीरीज पंचायत के दूसरे सीजन के लिए शूट किया जा रहा है। यहां पर एक दिन का शूट हुआ है। शूटिंग के लिए भोपाल से टीम के साथ कई लोग यहां पर पहुंचे हैं। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों को भी जूनियर आर्टिस के लिए लिया गया है।
लोगों की भीड़ लगी
कालापीपल क्षेत्र की लोकेशन डायरेक्टरों द्वारा पसंद की जा रही है, जिसके चलते लगातार फिल्म के साथ-साथ वेब सीरीज की भी अब शूटिंग की जा रही है। चाकरोद गांव में पहली बार किसी वेब सीरीज का शूट किया गया, जिसके चलते मौके पर शूटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। वेब सीरीज में कालापीपल के डॉक्टर मंगल जायसवाल ने भी सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई।