लॉकडाउन में 150 क्विंटल आटा वितरण कर 3000 जरूरतमंद परिवारों को पहुंचाई राहत

महाकाल की नगरी में लॉकडाउन का 48वां दिन संकल्प है कोई भूखा न सोए

कोरोना संक्रमण के बीच जयसिंह दरबार मित्र मंडली स्वयं के खर्च पर जरूरतमंदों को कच्चे राशन का वितरण कर राहत प्रदान करने में लगी है। लॉकडाउन के दौरान 22 मार्च से शुरू हुआ राहत सामग्री वितरण का यह क्रम अब तीसरे चरण में पहुंच चुका है, जिसके अंतर्गत 150 क्विंटल आटा जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया जा रहा हैं।

जयसिंह दरबार मित्र मंडली के मनोज आनंद ने बताया कोरोना संक्रमण के बीच जयसिंह दरबार मित्र मंडली सेवा में जुटी है। दो चरणों में राशन वितरण करने के बाद वर्तमान में 150 क्विंटल आटा 3000 पैकेट के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए जा रहे हैं। आनंद ने बताया कि यह राहत सामग्री वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही प्रशासन के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जरूरतमंदों को बांटी जा रही इस राहत सामग्री के वितरण के दौरान इंका नेता जयसिंह दरबार, विष्णु पोरवाल, बाबूलाल जायसवाल, पार्षद विजयसिंह दरबार, हेमंत रांगी, नितिन चव्हाण, हितेश कुमार डोडिया, बाबू मालवीय, निर्भय सिंह व मित्र मंडली के अन्य सदस्य सेवा कार्यों में जुटे हैं।

 

35 दिन लगातार सेवा, 500 लोगों को भोजन के पैकेट दिए

दूसरे लॉकडाऊन तक रोज 500 भोजन पैकेट तैयार कर अटल सामाजिक सेवा समिति ने जरुरतमंदों को वितरित कर नि:स्वार्थ सेवा की। ओमप्रकाश मोहने ने बताया लगातार 35 दिन तक  बस्तियों में समिति सदस्यों ने भोजन वितरण किया।

 

रोज वितरित कर रहे एक हजार पैकेट भोजन और सूखे राशन की किट

विष्णुसागर स्थित मां गायत्री परिसर में भोजन बनाकर जरुरतमंदों को वितरण किया जा रहा है। समाजसेवी सुमन माली की अगुवाई में 45 दिनों से रोज एक हजार भोजन के पैकेट तैयार कर कार्यकत्रा गरीब बस्तियों और जरुरतमंदों वितरित कर रहे हैं। माली द्वारा सूखी खाद्य सामग्री की किट भी 1 मई से वितरित की जा रही है। इसमें 10 किलो आटा, 500 ग्राम तेल, 1 किलो आलू, 1 किलो प्याज, चावल- दाल सहित हल्दी, मिर्ची, धनिया और नमक शामिल है।

 

वार्ड के जरूरतमंदों के साथ ही शहर के 500 परिवारों को भी बांटा राशन

वार्ड के सभी जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाने के बाद पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने शहर के अन्य हिस्सों में रहे 500 से ज्यादा जरुरतमंद परिवारों तक सूखा राशन पहुंचाया। योगेश साद ने बताया वार्ड 12 में घर-घर राशन पहुंचाओ मुहिम के बाद शहर के अनय क्षेत्रों में टीम द्वारा रोज 50 से 100 परिवारों तक राशन पहुंचाया जा रहा है।

 

मां चामुंडा माता भोजनशाला में 27 डिब्बे तेल, 2 क्विंटल आटा भेंट

लायंस क्लब शिप्रा और लायंस क्लब प्रतिष्ठा ने मां चामुंडा माता भोजनशाला में 27 डिब्बे तेल ओर दो क्विंटल आटा जरुतमंदों की भोजन के लिए उपलब्ध कराया है।  लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन  राजेंद्र शाह के नेतृत्व में यह सामग्री भेंट की गई।

 

जूना अखाड़ा नीलगंगा 33 दिन से बांट जरुरतमंदों को भोजन के पैकेट

लॉकडाउन के दूसरे दिन से ही पंच दशनाम जूना अखाड़ा नीलगंगा जरुरतमंदों को रोज 500 पैकेट भोजन वितरित कर रहा है। अखाड़े के स्थानीय बंधक गोविंद सोलंकी ने बताया अखाड़े से जुड़े भक्त भोजन बनाकर नीलगंगा जबरन कॉलोनी व बस्तियों में बांट रहे हैं।

 

आईटीसी ने ढाई लाख के बिस्किट-जूस व अन्य सामग्री दान की

लॉकडाउन में उज्जैन व देवास के जरूरतमंदों के लिए आईटीसी कंपनी ने ढाई लाख रुपए के बिस्किट, पैकिंग जूस आदि सामग्री प्रशासन को दी। सामग्री भेंट करने के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस देवलिया, शैलेष गुप्ता, बंसत शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment