लॉक डाउन में मवेशियों की मिटा रहे भूख

Ujjain News: भोजन के पैकेट दे रहे सामाजिक संगठन और कार्यकर्ताओं में कई लोग मवेशियों को भी दे रहे चारा

राजाधिराज भगवान महाकाल की नगरी में कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों को तो भोजन व राशन पानी की व्यवस्था में कई लोग जुटे हैं, लेकिन अब उन मवेशियों की भी सुध ली जा रही है, जो सड़कों पर घूमकर अपनी क्षुधा शांत करते थे। लॉक डाउन के कारण सड़कें सूनी हैं, घरों के बाहर भी सब्जी का कचरा नहीं फेंका जाता, ऐसे में मवेशियों के भूख को मिटाने कुछ लोग आगे आए हैं।

 

मूक प्राणियों के लिए भी की भोजन की व्यवस्था

कोरोना का कहर फैलता ही जा रहा है। शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे मुश्किल हालात में लॉक डॉउन के बाद से ही वार्ड 32 के पार्षद मुजफ्फर हुसैन ने वार्डवासियों के साथ ही क्षेत्र में विचरण करने वाले मूक पशुओं के लिए भी खाने की व्यवस्था की है। क्षेत्र में किसी के बीमार होने पर तत्काल इलाज की व्यवस्था भी की जा रही है। हुसैन के अनुसार लोगों के लिए भोजन, कच्चा राशन, स्वच्छता, सेनेटाइजिंग जैसे कार्य निरंतर जारी हैं।

 

महामारी से निपटने में प्रशासन का सहयोगी बना जैन समाज

विश्वबंध भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव के तहत समस्त सार्वजनिक कार्यक्रम चल समारोह, स्वामीवात्सल्य आदि निरस्त कर समाज ने अपने घरों पर ही पूर्ण उत्साह के साथ महावीर जयंती महोसत्व मनाया। साथ ही कोरोना वायरस से फैली महामारी में निपनटने में जैन समाज प्रशासन का सहयोगी बना। अनिल गंगवाल के अनुसार परोपकार की भावना से इस महामारी की विभीषिका में भी अपने जीवन को दांव पर लगाकर सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों हेतु समाज द्वारा पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर की उपस्थिति में सेनेटाइजर की 1000 बोतल, 1000 मास्क, 1000 हैंड ग्लोब्स प्रदान किए गए। इस अवसर पर महावीर जयंती महोत्सव समिति के संयोजक शैलेन्द्र जैसवाल, पूर्व संयोजक अनिल गंगवाल, सह संयोजक नितिन दोषी, संजय बरैय्या, इशांत गादिया, अनिल टोंग्या, संजीव जैन टोनी उपस्थित थे।

 

Leave a Comment