- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
लोगों का आरोप- कॉलोनाइजर ने दूसरे के प्लॉट दिखाकर लाखों रुपए हड़पे
उज्जैन | इंदौररोड पर तपोधाम व कृष्ण वाटिका में लोगों को प्लाट दिखाकर कॉलोनाइज़र ने लाखों रुपए ले लिए, बाद में पता चला कि जिस जगह वह प्लाट देने को बोल रहा था वह उसकी है नहीं। 21 दिन पहले आगर मालवा में पदस्थ टीकाकरण अधिकारी ने कॉलोनाइज़र राजेश सबलोक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट की थी। जिसके बाद आधा दर्जन पीड़ित और सामने आए जिन्होंने थाने में आवेदन दिए हैं।
कॉलोनाइज़र सबलोक के खिलाफ 18 जुलाई को छावनी आगर में पदस्थ टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने प्लाट के नाम पर सवा आठ लाख रुपए धोखाधड़ी की रिपोर्ट की थी। बताया था कि उसे तपोधाम में प्लाट दिखाया व नहीं दिया, फिर कृष्ण वाटिका में ड्रा खुलने पर प्लाट के नाम पर सवा लाख लिए थे लेकिन वहां भी इसी तरह की धोखाधड़ी की। एसआई जेएस परमार ने बताया आधा दर्जन आवेदन कलोनाइज़र के खिलाफ और आए हैं। चार-पांच के कथन और शेष है फिर गिरफ्तारी की जाएगी। कृष्ण वाटिका में जहां लोगों को प्लाट दिखाए थे वह भूमि चिमन चौधरी व मनोज चौधरी की है।
इन्होंने दिए आवेदन: प्रकाश खंडेलवाल निवासी गोर्वधामनगर ने बताया उससे कॉलोनाइज़र ने 7 लाख रुपए लिए, इसी काॅलोनी के आयुष खंडेलवाल से 3 लाख, बाफना पार्क के गोपालसिंह से 1 लाख, सार्थकनगर इंदौर के नीरज देसाई से 3.50 लाख, मक्सीरोड महालक्ष्मीविहार निवासी तरुण प्रतापसिंह से 2.30 लाख, माधुरी शर्मा से 5 लाख व सरदारनगर इंदौर के तिलक अकोदिया ने भी 3.75 लाख की धोखाधड़ी होना बताया है।