- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
वाहन चोर का एक साथी भी पकड़ाया
उज्जैन। महाकाल पुलिस ने पिछले दिनों एक वाहन चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। उक्त वाहन चोर ने पूछताछ में अपने एक साथी का नाम बताते हुए कबूला था कि वह वाहन चोरी करने के बाद उसके टुकड़े कर अलग-अलग पुर्जे बेच देते थे। पुलिस ने तीन वाहनों के पार्ट्स बरामद भी बरामद किये हैं।
पिछले दिनों महाकाल पुलिस ने इमरान पिता भूरू निवासी जांसापुरा को वाहन चोरी के मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। उसने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से दो पहिया वाहन चोरी की वारदातें कबूलीं और अपने साथी अकबर के साथ उक्त वाहन के टुकड़े कर पार्ट्स बेचने की जानकारी पुलिस को दी थी।
पुलिस ने चोरी के वाहनों के पार्ट्स बेचने के मामले में अकबर नामक युवक को भी हिरासत में लिया और दोनों से पूछताछ के बाद दो पहिया वाहनों के पार्ट्स बरामद किये हैं। तीन वाहनों के पार्ट्स बरामद करने के साथ ही पुलिस द्वारा अन्य वाहन चोरी के मामलों में पूछताछ जारी है। बताया जाता है कि पकड़ाये वाहन चोरों से आधा दर्जन से अधिक चोरी के दो पहिया वाहन बरामद होने की संभावना है।
चोर पकड़ाने के बाद प्रकरण दर्ज
पुलिस द्वारा अब तक जिन चोरी के वाहनों के पार्ट्स बरामद किये हैं उनके चेचिस नम्बरों के आधार पर फरियादियों की तलाश कर उनके द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। इसी मामले में कल देवानंद पिता रामप्रसाद शर्मा निवासी लालबाई फूलबाई मार्ग ने कल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 अगस्त को महाकाल सवारी देखने बाइक से आया था और हरसिद्धी की पाल पर बाइक खड़ी की थी जहां से अज्ञात बदमाश बाइक चोरी कर ले गया। उक्त बाइक के पार्ट्स पुलिस ने पकड़ाये वाहन चोरों से बरामद किये उसके बाद देवानंद की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया।