- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, मस्तक पर हीरा जड़ित त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र और चंद्र के साथ भांग-चन्दन किया गया अर्पित
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
विक्रम विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद बैठक आज:बजट बैठक के बाद कई अहम मुद्दों पर होना है निर्णय
विक्रम विश्वविद्यालय के बजट को लेकर आयोजित कार्यपरिषद की बैठक 18 मार्च को हुई थी। इस दौरान बैठक में केवल एक मात्र मुद्दा बजट रखा गया था। शेष प्रकरणों पर चर्चा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 24 मार्च को एक बार फिर से कार्यपरिषद की बैठक आयोजित होने की सूचना जारी की है। हालांकि अचानक बैठक की सूचना जारी होने से सदस्य भी तय नही कर पा रहे है।
विक्रम विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक 24 मार्च को दोपहर 2 बजे से प्रशासनिक भवन स्थित कार्यपरिषद सभा कक्ष में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित हो रही है। बैठक के एजेंडे की जानकारी भी सदस्यों नही है। ऐसे में केवल सदस्यों को सूचना मिली है। कुलपति प्रो. पांडे ने कहा कि अभी उनके पास एजेंडा नही है। पिछली बैठक में केवल विश्वविद्यालय के बजट को लेकर चर्चा की गई थी। अन्य प्रकरणों पर चर्चा नही होने से एक बार फिर कार्यपरिषद की बैठक रखी गई है। जिसमें कर्मचारियों से जुड़े प्रकरणों के अलावा नियमित प्रकरणों को रखा गया है। हालांकि बैठक के दौरान ही अध्यक्ष की अनुमति से भी प्रकरण रखे जा सकते है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में कई जटिल उलझे हुए प्रकरण भी है, जिन पर निर्णय नही हो पा रहे है।
बैठक होने को लेकर संशय भी
विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की 24 मार्च को दोपहर में होने वाली बैठक को लेकर संशय भी है। कारण है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी कार्यपरिषद सदस्यों से राय मशविरा किए बिना ही बैठक की सूचना जारी कर देते है। व्यस्तता के कारण बैठक में सदस्यों की उपस्थिति नही हो पाती है। हालांकि 18 मार्च को बजट की महत्वपूर्ण बैठक होने से अस्वस्थ सदस्य भी बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। सदस्यों का क हना है कि प्रशासन विभाग बिना चर्चा करे सीधे बैठक की सूचना दी जाती है। ऐसे में कई सदस्यों के व्यस्त होने के कारण वे बैठक में शामिल भी नही हो पाते है। सदस्यों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन का यह रैवया गलत है। सभी सदस्यों के साथ बैठक के पहले चर्चा करना चाहिए।