- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन में मुन्ना भाई MBBS की गैंग सक्रिय! 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड के पेपर 2 घंटे पहले लीक, सोशल मीडिया पर हुए वायरल; शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।
- मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका! मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जल्द लागू होगी शराबबंदी, CM यादव ने की घोषणा
- मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बधाई...
विक्रम विश्वविद्यालय के नए पाठ्यक्रमों में सीटें खाली:40 नए डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठयक्रम
विक्रम विश्वविद्यालय में इस सत्र में 130 नए पाठयक्रम शुरू किए गए हैं। यहां पूर्व से संचालित 50 पाठयक्रमों के साथ अब 180 पाठयक्रम पढ़ाए जा रहे हैं। नए पाठ्यक्रमों में से कई पाठ्यक्रमों में छात्र जमकर रुचि ले रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं, जिनमें पूछताछ तो कर रहे हैं लेकिन प्रवेश नहीं ले रहे।
विक्रम की करीब 30 अध्ययनशालाओं में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को करीब तीन महीने तक मौका देने के बाद भी कुछ अध्ययनशालाओं में तो प्रवेश की स्थिति शून्य है। विक्रम विवि ने छात्रों का रूझान बढ़ाने के लिए 21 सर्टिफिकेट के साथ साथ 19 पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। लेकिन दोनों कोर्स में करीब 25 पाठयक्रम ऐसे हैं जिनमें एक भी छात्र ने प्रवेश शुल्क जमा नहीं किया है।
नए पाठयक्रमों को रोजगार देने वाला बताकर सभी सीटें फुल होने की उम्मीद जताई थी। कई पाठयक्रमों में ऑनलाइन आवेदन तो हुए हैं, लेकिन फीस जमा नहीं कर रहे। कुछ अध्ययन शालाओं में एक से पांच तक आवेदन किए हैं। हालांकि जिम्मेदार अधिकारी अभी भी 30 सितंबर अंतिम तिथि का हवाला देकर समय होने से सीटें पूरी होने का हवाला दे रहे है।
विक्रम विश्व विद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि पाठ्यक्रमों में निरंतर आवेदन आ रहे हैं। अभी 30 सितंबर तक तिथि है विद्यार्थी कोर्स में शामिल होंगे। कुछ कोर्स में तो सीट से अधिक आवेदन पहुंचे हैं।
इन कोर्स में पूछताछ तो हुई पर प्रवेश नहीं लिया
विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीए ऑनर्स, ज्योर्तिविज्ञान, बीए ऑनर्स इन लोक प्रशासन, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, बॉटनी, हार्टिकल्चर, गणित, एलएलएम क्राइम लॉ, पॉपुलेशन एज्युकेशन, वेद, मास्टर ऑफ फिजिकल एज्युकेशन और एमएससी इलेक्ट्रॉनिक है। इन पाठयक्रमों में अब तक एक भी छात्र ने प्रवेश नहीं लिया।
31 कोर्स जिनमें अधिकतम 5 छात्रों ने लिया प्रवेश
विक्रम विवि के 31 पाठ्यक्रमों ऐसे हैं, जिनमें 10 की संख्या में भी प्रवेश नहीं हो सके हैं। इनमें राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, बीए ऑनर्स, फाइन आर्ट, फिजिकल एजुकेशन, फॉरेंसिक एजुकेशन, फॉरेंसिक साइंस, बीए ऑनर्स, फूड टेक्नोलॉजी, फिजिक्स, सर्टिफिकेटस इन राम चरित मानस, डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन, डिप्लोमा इन कर्मकांड, डिप्लोमा इन रशियन, एमए मानव अधिकार, मास कम्युनिकेशन , दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, लायब्रेरी साइंस, एम फार्मा, आर्टिफिशियल मशीन लर्निंग, बायो कैमेस्ट्री, डाटा साइंस, कम्प्यूटर साइंस, पर्यावरण प्रबंधन, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, इन्फॉर्मेशन सिक्युरिटी, पीजी डिप्लोमा इन्फॉर्मेशन सिक्युरिटी एंड सायबर लॉ, पीजी डिप्लोमा मिजियोलॉजी, पीजी डिप्लोमा रूरल, पीजी डिप्लोमा टूर एंड होटल मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा गाइडेंस काउंसलिंग और पीजी डिप्लोमा वेब डिजाइन एंड वेब डेवलपमेंट के कोर्स शामिल है। इनमें किसी में 1 या किसी अध्ययनशाला में 5 छात्र ने फीस जमा की है।
इन कोर्स में विद्यार्थियों की संख्या अधिक
विक्रम के कुछ पाठयक्रमों में निर्धारित सीट की अपेक्षा अधिक आवेदन पहुंचे हैं। वहीं सीटों पर फीस भी जमा हो गई है। इनमें बीबीए ऑनर्स 182, बीकॉम ऑनर्स 250, बीएससी ऑनर्स 69, बीफार्मा 45, डिप्लोमा इन फार्मेसी 42, एमए अंग्रेजी 24, हिंदी 20, ज्योर्तिविज्ञान 24, राजनीति विज्ञान 37, संस्कृत 26, योगा 26, एमकॉम 23, कैमेस्ट्री 39, गणित 51, माइक्रोबायलॉजी 25, फिजिक्स 32, जूलॉजी 25, एम टेक 60 विद्यार्थियों ने फीस जमा कर प्रवेश लिया है।