- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
विक्रम विश्वविद्यालय कैंपस में महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना:महिलाओं का आरोप बाइक सवार बदमाश सड़क पर महिलाओं से करते है छेड़छाड़
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में शाम को अंधेरा होने के बाद महिला और छात्राएं निकलने में संकोच करती है। कारण है कि अंधेरा होते ही बाइक पर सवार असामाजिक तत्व यहां आकर छेड़छाड़ करने सहित की घटनाएं करने के प्रयास करते हैं। कैंपस में रहने वाली महिलाओं ने कैंपस से होकर निकलने वाले रास्ते पर रात में ताला लगाने का आवेदन कुलसचिव को दिया है।
विक्रम विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर से होकर छात्रावास और गेस्ट हाउस की ओर आने वाले मार्ग पर शाम के समय अंधेरा होने के साथ ही बाइक पर सवार असामाजिक तत्व घूमने लगते हैं। पिछले दिनों ऐसे तत्वों ने एक छात्रा का मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया था। वहीं शाम के समय कैंपस में रहने वाली महिलाएं सड़क पर वाकिंग के लिए निकलती है तो बाइक पर सवार बदमाश छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देते है। यह घटना रोज की हो गई है। कैंपस में रहने वाली महिलाओं ने कुलसचिव डॉ प्रशांत पौराणिक से मुलाकात कर कैंपस परिसर के गेट पर रात में ताले लगाने और सुबह खोलने को लेकर आवेदन दिया है। महिलाएं गेट पर लगाने के लिए ताला और चेन भी लेकर पहुंची थी। महिलाओं ने कि सुरक्षाकर्मी ताला और चेन नहीं होने का बहाना बनाते हैं। इसीलिए कैंपस के सभी महिलाओं ने मिलकर ताले और चेन खरीदकर दी है। गौरतलब है कि इस मार्ग से ही आवासीय परिसर के रहने वाले लोगों के साथ ही हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं का भी आना-जाना रहता है।
कुलसचिव ने कहा गेट बंद करने के आदेश 1 मार्च को ही दे दिए
कुलसचिव कार्यालय में मिलने आई कैंपस की महिलाओं से कुलसचिव डॉ पौराणिक ने कहा कैंपस में घूमने वाले असामाजिक तत्वों जानकारी मिलने के बाद उन्होने कैंपस वाले मार्ग के गेट पर रात में ताले लगाने और सुबह खोलने का आदेश 1 मार्च को दिए है। आदेश देने के बाद भी गेट पर ताला क्यों नहीं लगाया जा रहा है। मामले में कुलसचिव ने सुरक्षा सुपरवाइजर को तलब किया है।