विक्रम विश्वविद्यालय ने जारी ,एक माह देरी से जनवरी में होंगी परीक्षाएं

प्रोफेशनल कोर्सेस सहित अन्य पाठ्यक्रमों की पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल विक्रम विश्वविद्यालय ने जारी किया है। करीब एक महीने देरी से परीक्षाओं का आयोजन जनवरी में किया जाएगा। दिसंबर में हो रही सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही यह परीक्षाएं आयोजित की जाना थीं लेकिन परीक्षाओं के लिए जरूरी व्यवस्थाएं विक्रम विश्वविद्यालय समय पर नहीं जुटा सका।

इसके तहत प्रश्नपत्र तैयार नहीं होने और व्यवस्थाएं नहीं जुटा पाने के चलते करीब एक महीने देरी से परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। अब विवि प्रशासन परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है।

Leave a Comment