- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार!
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
- गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व आज: CM डॉ. मोहन यादव ने माथा टेककर किया गुरु गोविंद सिंह जी को नमन, सिख समाज ने किया CM यादव का सम्मान
- भस्म आरती: त्रिशूल, त्रिपुंड, चंद्र, बिल्व पत्र और गुलाब की माला से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे 'तारक मेहता फेम शैलेष लोढ़ा, नंदी हाल में पूजा-अर्चना कर देहरी से किया बाबा महाकाल का अभिषेक
विद्या भारती मालवा के प्रषिक्षण, शैक्षिक अनुसंधान केन्द्र प्रांतीय कार्यालय ‘‘साम्राट विक्रमादित्य’’ भवन का लोकार्पण कल दिनांक 22.02.2022 को
विद्या भारती मालवा के प्रषिक्षण, शैक्षिक अनुसंधान केन्द्र प्रांतीय कार्यालय ‘‘साम्राट विक्रमादित्य’’ भवन का लोकार्पण कल दिनांक 22.02.2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख परम पुजनीय सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत जी करेगे लोकार्पण
उज्जैन। अखिल भारतीय विद्याभारती द्वारा संचालित विद्या भारती मालवा के प्रशिक्षण, शौक्षिक अनुसंधान केन्द्र एवं प्रांतीय कार्यालय ‘‘सम्राट विक्रमादित्य भवन’’ का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख प. पु. सर सघंचालक डॉ. मोहन भागवत जी, के करकमलों तथा श्री श्री 108 श्री महंत श्यामगिरी जी महाराज (राधे-राधे बाबा) तथा श्री पवन जी सिंघानिया (मैनेजिंग डायरेक्टर, मोयरा सरिया, इन्दौर) विषेष अतिथि एवं श्री डी. रामकृष्ण राव जी (अखिल भारतीय अध्यक्ष, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान) की अध्यक्षता में होगां तिथि फाल्गुन कृष्ण षष्ठी, विक्रम संवत 2078 दिनांक 22/02/2022 को समय अपराह्न 3.00 बजे से स्थान ‘‘सम्राट विक्रमादित्य भवन’’ चिन्तामण गणेश मंन्दिर मार्ग, महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान के सामने उज्जैन में किया जायेगा।
(कोराना गाईड लाईन/प्रोटोकाल का पालन करते हुवे अपेक्षित अतिविशिष्ट, विशिष्ठ, आंमत्रित अतिथि एवं पत्रकार ही प्रवेशिका के साथ आमत्रित किये गये है। अन्य समाजजन विद्या भारती मालवा के यूटुब चेनल द्वारा देख सकेगे)
सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा के प्रादेशिक सचिव श्री प्रकाशचंद्र जी धनगर ने बताया कि चितांमण गणेश मंदिर मार्ग पर बने इस ‘‘सम्राट विक्रमादित्य भवन में विद्यार्थियों का भविष्य संवारने, आधुनिक शिक्षा के साथ उन भारतीय संस्कार देने के उदेश्य से विद्या भारती द्वारा बनाए गए प्रशिक्षण, शैक्षिक अनुसंधान केन्द्र प्रांतिय कार्यालय में सम्पूर्णं प्रांत से नगरीय शिक्षा, ग्रामिण शिक्षा, सेवा शिक्षा एवं जनाजातीय क्षेत्र की शिक्षा से प्रतिवर्ष लगभग 20 हजार स्कूली शिक्षक, प्रशिक्षण प्राप्त करने आएंगे। प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कार्यकर्ताओं को 15 दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। वे पढाई में आने वाली सामस्यों पर शोध एवं अनुसंधान कर नया पाठ्यक्रम भी तैयार करेंगे। साथ ही वह आडियो – वीडियों रूप में लेंसन तैयार कर वेबसाइड पर भी अपलोड करेंगे। इस भवन में चार संस्थान सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा, ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा, वनवासी सेवा न्यास और माता शबरी अनुसूचित जनजाति सेवा न्यास की प्रांतीय गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
20 हजार वर्ग फीट भूमि पर कुल 82 हजार वर्गफीट पर बने इस प्रशासनिक कार्यालय में नगरीय शिक्षा, ग्रामीण शिक्षा, प्रंबध समितियों के कार्यालय के साथ प्रांत के अन्य कार्यालय भी रहेगें। यहॉ प्रशिक्षण केन्द्र का भी निर्माण किया गया हैं जिसमें 200 कार्यकर्ताओं के आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था के साथ स्मार्ट क्लासरूम, टीएलएम एवं लेंग्वेज, गणित व कम्प्यूटर की प्रयोगशालाएं, अनुसंधान, 400 व्यक्ति की क्षमता का सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम बनाया गया है।
यह भवन निजी क्षेत्र की पहली ग्रीन बिल्डिंग है। चार मंजिला यह भवन ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट पर आधारित है। इसका निर्माण इस तरह से किया गया है। कि दिन में बिजली जलाने और एसी चलाने की जरूरत नही होगी। बिजली के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग होगा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ पानी के दोबारा उपयोग की व्यवस्था भी की गई है। जिससे भवन क आसपास हरियाली रहेगी।
इस भवन में विद्या भारती के साहित्य का प्रकाशन कार्यालय भंडार गृह के साथ संगठन मंत्री एवं अतिथि, अन्य प्रवासी कार्यकर्ताओं के लिए आवास की व्यवस्था होगी। समिति मीटिंग एवं कार्यकर्ता मीटिंग रूम, आईसीटी एवं मीडिया रूम, ओपन इयर थियेटर, मंदिर एवं पिरामिड आकार का ध्यान केंद्र रखा गया है। इसके निर्माण में महेश्वर किले की शैली का उपयोग किया गया है।
सुदर्शन शिशुलकर
प्रांत प्रचार प्रमुख, मालवा प्रांत
मो. 9039773034