- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
विद्युत तार मुंह से छीलते समय युवक को लगा करंट, मौत
उछलकर नदी में गिरा, मुंह में फंसा रह गया तार
उज्जैन। नानाखेड़ी में रहने वाला युवक खेत में मोटर का तार मुंह से छील रहा था उसी दौरान तार में करंट आ गया। युवक उछलकर नदी में गिरा जिससे उसकी मौत हो गई।
हाकमसिंह पिता बहादुरसिंह 32 वर्ष निवासी नानाखेड़ी खेत में रखी पानी की मोटर का तार मुंह से छील रहा था। उसी दौरान तार में करंट आ गया। झटका लगते ही हाकमसिंह उछलकर नदी में जा गिरा। विद्युत तार उसके मुंह में ही फंसा रह गया। आसपास काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। नदी से हाकम को निकाला और अस्पताल लाये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि हाकम की 4 बच्चियां हैं। जब हाकम मुंह से विद्युत तार छील रहा था उस समय बिजली नहीं रहती। शेड्यूल नहीं होने के कारण निश्चिंत होकर मुंह से विद्युत तार छील रहा था और बिजली आ गई। भेरूगढ़ पुलिस ने शव का पीएम कराया और जांच शुरू की है।