शिवरात्रि दर्शन व्यवस्था के लिए चारधाम पार्किंग तक बैरिकेडिंग

महाकाल दर्शन के लिए कतार में लगे श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिये शामियाने भी लगाएंगे

उज्जैन। 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व है जिसकी तैयारियां महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा शुरू हो चुकी हैं इसके अंतर्गत इस वर्ष दर्शनार्थियों की कतार चारधाम मंदिर पार्किंग से लगाने की योजना है। यहां तक बैरिकेडिंग भी हो चुकी है। कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर में ऑनलाइन परमिशन के बाद 25 हजार लोगों को दर्शन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि लाखों की संख्या में देश भर के लोग इस दिन भगवान के दर्शनों को मंदिर पहुंचते हैं। अभी तक मंदिर समिति द्वारा हरसिद्धी मंदिर से सामान्य लोगों की कतार लगवाकर बैरिकेडिंग के माध्यम से मंदिर में प्रवेश कराया जाता था, लेकिन इस वर्ष बेरिकेडिंग चारधाम पार्किंग के सामने तक की गई है जिससे स्पष्ट है कि सामान्य दर्शनार्थियों को यहां से बैरिकेडिंग में दर्शनों के लिये प्रवेश दिया जायेगा। बैरिकेडिंग के ऊपर शामियाने भी लगाये जा रहे हैं ताकि लोगों को तेज धूप की परेशानी से बचाया जा सके।

Leave a Comment