विवि कैंपस सौर ऊर्जा से होगा रोशन, लगेंगे कैमरे, 40 प्राध्यापकों की होगी भर्ती

उज्जैन। ए-ग्रेड प्राप्त विक्रम विश्वविद्यालय ने अब नेक ग्रेडिंग ए++ प्लस प्राप्त करने के लिए अपनी कार्य योजना राजभवन भेजी है। कार्य योजना में किए जा रहे कार्य और इस साल होने वाले कार्यों का ब्यौरा है। कार्य योजना के माध्यम से राज्यपाल को बताया है कि विश्वविद्यालय का पूरा परिसर इस साल सोलर ऊर्जा से रोशन होगा और सुरक्षा बतौर सभी 29 डिपार्टमेंट, छात्रावास और मुख्य प्रशासनिक भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। रूसा से 20 करोड़ रुपए की ग्रांट पाने एवं प्राध्यापकों की कमी दूर करने के लिए 40 प्राध्यापकों की महीनेभर में स्थायी नियुक्ति की जाएगी। इसकी विज्ञप्ति सप्ताहभर में निकलना है। प्रदेश का पहला इंट्रीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया जाएगा, जिसकी मदद से विश्वविद्यालय को डिग्री आदि के लिए भोपाल के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे। कार्य योजना में रिसर्च के 350 अंक प्राप्त करने के लिए इस साल 80 लाख रुपए की ग्रांड विश्वविद्यालय ने खुद के रिसोर्स से स्वीकृत की है। यही नहीं 25 लाख रुपए मेरिट होल्डर विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति और इतनी ही राशि कार्यशाला एवं कॉन्फ्रेंस के लिए भी मंजूर की है। अपने ही रिसोर्स से गोपनीय शाखा, परीक्षा शाखा, माइक्रोबायलॉजी और मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट की बिल्डिंग भी बनवाई जा रही है।

2 जुलाई को भोपाल में होना है कुलपतियों की बैठक, 24 बिंदुओं पर भेजी जानकारी

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में 2 जुलाई को भोपाल में विक्रम विश्वविद्यालय सहित 13 यूनिवर्सिटी के कुलपतियों की बैठक होना है। बैठक का मुख्य एजेंडा विश्वविद्यालयों को नेक ग्रेडिंग ए++ प्लस प्राप्त कराना है। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कुलपतियों से 24 बिंदुओं पर कार्य योजना मांगी है। ये पत्र उज्जैन पहुंचता उसके पहले ही विक्रम विवि के कुलपति प्रो. एसएस पांडे ने कार्य योजना बनाकर राजभवन भेज दी।

इन प्रमुख बिंदुओं पर कुलपति ने ये भेजा जवाब

प्रश्न. टीवी ग्रस्त गोद लिए गए बच्चों की संख्या कितनी है।

जवाब. 19 बच्चे गोद लिए गए हैं।

प्रश्न. प्रवेश उत्सव की क्या तैयारी है

जवाब. 15 जुलाई को मनाएंगे।

प्रश्न. योग दिवस पर प्रतिभागियों की संख्या कितनी थी।

जवाब. 19 हजार विद्यार्थी।

प्रश्न- विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों की संख्या कितनी है।

जवाब. 65 गांव।

प्रश्न. प्रधानमंत्री के स्लोगन आई एम फीट, इंडिया फीट के अंतर्गत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य सुधार के लिए क्या योजना संचालित कीं।

जवाब. अभी कुछ किया नहीं।

प्रश्न. स्टार्टअप इंडिया अंतर्गत की गई कार्रवाई।

जवाब. कुछ नहीं।

प्रश्न. ऐसी कोई उपलब्धि जो रिकॉर्ड के रूप में लिम्का बुक या गिनिज बुक में दर्ज हुई हो या होने जा रही हो।

जवाब. कुछ नहीं।

प्रश्न. प्लेसमेंट एवं कौशल विकास के लिए क्या कदम उठाए।

जवाब. इंजीनियरिंग कॉलेज और फार्मेसी डिपामेंट के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट कराया है।

प्रश्न. विश्वविद्यालय में किन-किन विषयों में पीएचडी सुविधा उपलब्ध नहीं है।

जवाब. मॉस कम्युनिकेशन एवं इंजीनियरिंग के चारों संकाय में।

Leave a Comment