- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
विश्वविद्यालय की जून-जुलाई में होने वाली स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्थगित
उज्जैन. शासन ने उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा की स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। देर शाम उच्च शिक्षा विभाग ने सोशल मीडिया से सूचना जारी की। रात तक विक्रम विश्वविद्यालय को कोई भी पत्र प्राप्त नहीं हुआ। इसके पहले दिए कार्यक्रम के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई तक होना थी। वहीं तकनीकी शिक्षा की परीक्षाएं 16 जून से 31 जुलाई तक होना थी।
विक्रम विवि में इनको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी थी लेकिन इसी बीच सोमवार देर शाम उच्च शिक्षा विभाग ने अपने फेसबुक पेज और टि्वटर अकाउंट से राज्य शासन द्वारा परीक्षाएं स्थगित करने की जानकारी सार्वजनिक की लेकिन अधिकृत रूप से उच्च शिक्षा विभाग से कोई भी पत्र विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन को रात 10 बजे तक भी प्राप्त नहीं हुआ।
विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया उच्च शिक्षा विभाग ने फेसबुक और टि्वटर अकाउंट के माध्यम से परीक्षा स्थगित करने की जानकारी साझा की है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग का पत्र आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। स्थगित हुई परीक्षाओं की तारीख उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अलग से घोषित की जाएगी।