- उज्जैन में बैंक अफसर के घर छापा: EOW ने बरामद की 5 करोड़ की संपत्ति, 8 लाख कैश और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले!
- उज्जैन-झालावाड़ हाईवे पर बड़ा हादसा टला, गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा; कर्मचारी और ड्राइवर की तत्परता से बड़ी आपदा बची
- पति के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं फिल्म अभिनेत्री मौनी राय, करीब दो घंटे तक नंदी हाल में बैठकर किया महाकाल का जाप
- बड़ा सुधार होने जा रहा है! महाकाल मंदिर का 43 साल पुराना अधिनियम बदलने की तैयारी, गुजरात के सोमनाथ ट्रस्ट की तर्ज पर नया अधिनियम किया जाएगा तैयार
- भस्म आरती : बाबा महाकाल को त्रिपुंड, त्रिनेत्र, भांग, चन्दन और कमल के फूल अर्पित कर किया गया राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
वोट डालने पहुंचे तो पता चला सूची से नाम गायब:वार्ड 24 में महिला के नाम पर फर्जी वोटिंग , कई मतदाता निराश होकर लौटे
उज्जैन। नगरीय निकाय चुनाव में नगर सरकार बनाने को उत्साहित मतदाताओं के होंश उस समय उड़ गए जब देखा कि सूची में नाम ही नही है। निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायत कई वार्डो से मिली है। जाहिर है कि चुनाव के पहले मतदाता सूची अपडेट नही हो सकी। इधर कुछ मतदाताओं के नाम पर फर्जी वोटिंग हो गई। मतदान केंद्र पर पहुंचे तो पता चला की मतदान तोहो गया है। मतदाताओं ने शिकायत निर्वाचन आयोग तक पहुंचा दी है।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए पहले चरण में उज्जैन नगर पालिक निगम के लिए एक महापौर और शहर के 54 वार्डो में पार्षद पद के लिए बुधवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। दोपहर तक मतदान की प्रक्रिया में तेजी आई तो कई वार्डो से मतदाता सूची में नाम नही होने की शिकायतें मिलने लगी। खास बात यह है कि मतदाता सूची में एक परिवार के आठ सदस्य है तो चार के नाम दर्ज है और चार सदस्यों के नाम गायब थे। यह समस्या शहर के वार्ड क्र.24 में ज्यादा देखने को मिली। वार्ड के अंतर्गत निजातपुरा में रहने वाले रामनारायण व श्याम बाई वर्षो सभी चुनाव में मतदान करते है। लेकिन इस बार निकाय चुनाव में घर तक पर्ची नही पहुंची थी। मतदान केंद्र तक पहुंचे तो सूची से नाम गायब था। इतना ही नही इनके परिवार के अन्य सदस्यों छोटे भाई उसकी पत्नी व बच्चों तक के नाम सूची में दर्ज थे। वहीं रामनारायण के छोटे भाई का निधन हो चुका है, लेकिन मतदाता पर्ची आज तक आ रही है।
मतदान केंद्र पहुंचे तो पता चला वोट डल गया
शहर के वार्ड क्र मांक 24 में ही निजात पुरा क्षेत्र निवासी सुनील मगरिया ने बताया कि बुधवार को दोपहर में परिवार के साथ पत्नी सुनीता भी मतदान करने क्षीरसागर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 243 तिलक स्मृति मंदिर महाराष्ट्रीयन समाज धर्मशाला में पहुंची थी। यहां पर परिवार के अन्य सदस्यों के नाम यथावत मिले, लेकिन सुनीता मगरिया के नाम का मत पहले ही कोई डाल गया था। पोलिंग अधिकारी से शिकायत की तो वे भी कोई जवाब नही दे सके। खास बात यह है कि मतदान केंद्र पर पहचान पत्र देखने के बाद ही मतदान कराया जाता है तो किसी के नाम पर कोई ओर कैसे से मतदान कर सकता है।
हर बार मतदान करते है इस बार नाम ही नही
शहर के वार्ड 47 में रहने वाले आशीष निगम ने बताया कि वार्ड के अंतर्गत उनके परिवार का नाम वर्षो से मतदाता सूची में दर्ज है। हर चुनाव के दौरान मतदान करते है। इसके बाद भी बुधवार को नानाखेड़ा स्थित बस स्टेण्ड के नागर पालिका के कार्यलय मतदान केंद्र पर पहुंचे तो सूची से परिवार के नाम ही गायब थे। मामले में बूथ अधिकारी को आपत्ति दर्ज कराने के साथ ही चुनाव आयोग को भी शिकायत की है। इसी तरह की समस्याएं शहर वार्ड क्रमांक 37 , 38 , 42 ,44 ,48 , 26 में भी देखने को मिली। रहवासी बड़े उत्साह से मतदान केंद्र तक पहुंचे थे। वहां जाकर देखा तो सूची की गड़बड़ी से नाम नही होने से बैरंग लौटना पड़ा।