- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
व्यापारी के साथ 7 लाख की धोखाधड़ी
उज्जैन। पोहा फैक्ट्री में काम करने वाले सेल्समेन ने 7 लाख रुपये का गबन कर दिया। माधव नगर पुलिस ने सेल्समैन के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि ईश्वर पटेल पिता जयरामदास 60 वर्ष निवासी इंडस्ट्रीयल एरिया मक्सीरोड धान व पोहा व्यापार करते हैं। उनके यहां पिछले करीब 8 वर्षों से नरेन्द्र भटनागर पिता दुर्गाप्रसाद निवासी महाशक्ति नगर 80 क्वार्टर सेल्समैन का काम करता था। पिछले 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक नरेन्द्र भटनागर द्वारा बाजार में माल सप्लाय किया गया साथ ही 8-10 रसीद कट्टे से रसीदें काटकर अपने पास रख लिये थे और 10-12 दिन से काम पर भी नहीं लौटा।
शंका होने पर ईश्वर पटेल ने माधव नगर थाने में सेल्समैन नरेन्द्र भटनागर के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया और पुलिस को बताया कि नरेन्द्र भटनागर ने बाजार से करीब 6-7 लाख रुपये भी लेकर अपने पास रख लिये हैं। पुलिस ने नरेन्द्र के खिलाफ धारा 420, 406 का प्रकरण दर्ज कर बीती रात उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा नरेन्द्र के पास से रसीद कट्टे भी बरामद किये गये हैं जिनमें उसके द्वारा बाजार से की गई वसूली की जानकारी भी उपलब्ध है।