- उज्जैन में साध्वी ऋतुम्भरा का आगमन, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद; कहा 'भोले बाबा बहुत प्यारे हैं'
- उज्जैन में निकली 'शक्ति संगम' शौर्य यात्रा: 25,000 बहनों ने दिखाया शौर्य, हाथ में तलवार और घोड़े पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुई महिलाएं; साध्वी ऋतंभरा का होगा संबोधन
- भस्म आरती: रजत मुकुट और फूलों की माला में सजे बाबा महाकाल, भस्म चढ़ाने के बाद साकार रूप में दिए दर्शन!
- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
शराब की दुकान के विरोध में सड़क पर उतरे रहवासी:महिलाओं ने दुकान पर पत्थर चलाकर जताया विरोध
रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान खुलने पर आस-पास की कॉलोनियों के रहवासियों ने सड़क पर उतर कर विरोध करते हुए दुकान के टीन शेड पर पत्थर चलाए। लोगों ने नारेबाजी करते हुए दुकान नही खोलने देने की चेतावनी दी है। विरोध की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंंची थी।
शहर के वार्ड क्रमांक 48 के अंतर्गत कई पाश कॉलोनी है। वार्ड के प्रमुख मार्ग महामृत्युंजय द्वार पर शराब दुकान खोलने की सूचना के बाद शराब की दुकान के विरोध में बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी सड़कों पर उतर आए। नाराज लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं महिलाओं ने शराब दुकान पर हथौड़े चलाएं और पत्थर फेंके। हालांकि रहवासियों की नाराजगी के बाद मजदूरों ने दुकान का काम बंद करा दिया। शराब दुकान के विरोध में एक जुट हुए लोगों का कहना था कि यहां किसी भी हालत में शराब दुकान नहीं खोलने दी जाएगी। रहवासी महिलाओं ने कहा कि यह मार्ग महाकाल मंदिर की ओर जाने वाला प्रमुख मार्ग है। कॉलोनी के रहवासी और महिलाएं, युवतियां यही से होकर निकलती है। ऐसे में यहां शराब दुकान होने से परेशानी होगी। वहीं पार्षद गोपाल अग्रवाल ने भी शराब दुकान खोलने का विरोध करते हुए कहा कि जानकारी मिली है कि यहां खाली पड़े प्लाट पर दारू का अड्डा खुलने वाला है। जबकि इस मार्ग से वीआईपी का आना-जाना होता है। वहीं महाकाल दर्शन को आने वाले श्रद्धालु भी इसी मार्ग से आते है। ऐसे में दारू की दुकान होने से क्या संदेश जाएगा। सूचना मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची थी। गौरतलब है कि एक अप्रैल से शराब के नए ठेके होने पर शराब ठेकेदार दुकानें नई जगह शिफ्ट कर रहे हैं। इसके चलते विरोध की स्थिति बन रही है। बुधवार को वार्ड नंबर 48 में महामृत्युंजय द्वार के समीप खुल रही नई शराब की दुकान के विरोध में स्थानीय रहवासी सड़कों पर उतर आए।