शहर के अवैध पशु बाड़े तोडऩे निकली नगर निगम की गैंग

उज्जैन– शहर में बढ़ती आवारा मवेशियों की परेशानी के बाद कलेक्टर द्वारा आवारा मवेशी सड़कों पर पाये जाने पर धारा 144 लगाई गई थी, बावजूद पशु पालकों पर असर नहीं हुआ।
निगम अधिकारियों और आवारा मवेशी पकडऩे वाली गैंग सुबह ग्राण्ड होटल पर एकत्रित हुई और सबसे पहले मक्सीरोड़ सब्जी मण्डी के सामने रहने वाले पशु पालक के बाड़े पर पहुंची, लेकिन यहां बाड़े में मवेशी नहीं मिले इस पर निगम की गैंग ने जेसीबी की मदद से पशु बांधने के खूंटे उखाड़े और पशु पालक को चेतावनी दी। इसके बाद नगर निगम की टीम इस्कॉन मंदिर, शास्त्री नगर क्षेत्र के लिये रवाना हो गई।