- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
शहर के देवी मंदिरों में शारदीय नवरात्रि की तैयारियां
उज्जैन:शहर के प्रमुख देवी मंदिर हरसिद्धि, चौसठ योगिनी, नगर कोट, गढ़कालिका समेत अन्य देवी मंदिरों में शारदीय नवरात्रि मनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। अधिकांश देवी मंदिरों में सफाई के साथ ही रंगाई-पुताई का सिलसिला जारी है। इधर हरसिद्धि मंदिर में दीप मालिका लगाने के लिए भी बुकिंग कराने वाले श्रद्धालु मंदिर प्रबंध समिति कार्यालय में पहुंच रहे है। नौ दिनों के लिए अभी तक कुल साठ बुकिंग हो चुकी है। यह क्रम अभी भी जारी है।
पूजन और शृंगार सामग्री साथ लाना होगी
मंदिर प्रबंध समिति के प्रबंधक अवधेश जोशी ने अक्षरविश्व को बताया कि दीप मालिका लगाने के लिए दिन- प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बीते कुछ वर्षों से प्रशासन के आदेश पर नवरात्रि में नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके तहत जितने भी श्रद्धालुओं द्वारा २१०० की रसीद कटवाई जाएगी, उन्हें गर्भगृह में जाकर माता हरसिद्धि की पूजन करने का अवसर मिलेगा तथा सभी की ओर से दीप मालिका प्रज्जवलित की जाएगी। इस बार शारदीय नवरात्रि में साठ से अधिक बुकिंग हो चुकी है, इनमें से अधिकांश बुकिंग २१०० रूपए रसीद से ही है। इसलिए इन सभी की तरफ से दीपक लगाए जाकर पूजन कराया जाएगा। श्रद्धालुओं को अपने साथ पूजन, श्रृंगार सामग्री ही साथ लाना होगी।
29 से नवरात्रि, तिथियों में गड़बड़ नहीं
२९ सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होगी। ज्योतिषाचार्य पं. आनंदशंकर व्यास के अनुसार इस बार नौ दिन ही नवरात्रि रहेगी। किसी तिथि में घट-बड़ नहीं है।
मूर्तियों की खरीदी शुरू
नवरात्रि को लेकर बाजारों से यंत्रों, देवी मूर्तियों आदि की खरीदी की शुरूआत हो चुकी है। मूर्ति बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि अभी ग्राहकों की संख्या कम है लेकिन बाहरी क्षेत्रों से खरीदी के लिए लोग आ रहे है। नवरात्रि में होने वाली खपत को देखते हुए पर्याप्त सामग्री मंगवाकर स्टॉक रख लिया गया है, ताकि ग्राहक पसंद अनुसार खरीदी कर सके।