शहर में कोरोना:9 दिन बाद नए संक्रमित का आंकड़ा शून्य आया

शहर सहित उज्जैन जिले में 9 दिन बाद सोमवार को कोरोना का कोई नया संक्रमित नहीं मिला। हालांकि अभी भी जिले में एक्टिव केस बने हुए हैं। सोमवार को जिले में 187 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव रही और नए संक्रमित का आंकड़ा जिले में शून्य रहा।

इसके पहले 25 जून को कोरोना सैंपल की सभी रिपोर्ट निगेटिव आई थी और नए संक्रमित का आंकड़ा शून्य रहा था। सोमवार को एक मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुआ। अब जिले में कोरोना के 12 एक्टिव केस हैं। इनमें से 11 को होम आइसोलेशन में रखा है और 1 मरीज का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Comment