शहर में सप्लाई के लिए 800 एमसीएफटी पानी नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना से लिया जाएगा

उज्जैन | ज्जैन व इंदौर के आसपास पिछले दिनों हुई बारिश से गंभीर डेम का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है लेकिन सालभर सप्लाई के लिए अब भी काफी पानी की जरूरत है। गंभीर का जलस्तर 1050 एमसीएफटी पहुंच गया है लेकिन शहर में सालभर सप्लाई के लिए 2200 एमसीएफटी चाहिए। पीएचई ने इसके लिए जो योजना तैयार की है उसके मुताबिक करीब 800 एमसीएफटी पानी नर्मदा-शिप्रा लिंक परियोजना से लिया जाएगा। यह कुल जरूरत का 36 फीसदी होगा। इस प्रस्ताव को गुरुवार को प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में पेश किया जाएगा। पीएचई अफसरों के मुताबिक 100 एमसीएफटी डेड स्टोरेज को छोड़कर गंभीर से 950 व उंडासा-साहिबखेड़ी-शिप्रा आदि स्रोतों से 450 एमसीएफटी सहित कुल 1400 एमसीएफटी पानी लिया जा सकता है।

Leave a Comment