- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
शासकीय स्कूलों का रिजल्ट घोषित:कक्षा 11वीं में 80.90 फीसदी विद्यार्थी पास, पिछले साल से 24.75 प्रतिशत ज्यादा रहा इस बार रिजल्ट
शासकीय विद्यालयों का कक्षा 9वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। जिले में कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा और 80.90 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में 24.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इधर, 9वीं का जिले में परिणाम 8.30 प्रतिशत बढ़ने के बावजूद कमजोर रहा। जिले में 9वीं में केवल 54.42 प्रतिशत विद्यार्थी ही पास हो सके।
शुक्रवार को जिले के सभी 205 हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में कक्षा 9वीं एवं 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कक्षा 9वीं में जिले में फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 5800 से भी अधिक रही। पिछले वर्ष जिले में कक्षा 9वीं का औसत परीक्षा परिणाम मात्र 46.12 प्रतिशत था, इस वर्ष बढ़कर 54.42 प्रतिशत हो गया।
इधर, कक्षा 11वीं के रिजल्ट में अप्रत्याशित वृद्धि हुई। पिछले वर्ष जिले में कक्षा 11वीं का औसत परीक्षा परिणाम 56.15 प्रतिशत ही था, जो कि इस बार बढ़कर 80.90 प्रतिशत हो गया। एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया गत वर्ष की तुलना में इस बार कक्षा 9वीं का रिजल्ट 8.30 प्रतिशत और कक्षा 11वीं का रिजल्ट 24.75 प्रतिशत बढ़ा है।
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया इस वर्ष का परिणाम अच्छा रहा है। अगले वर्ष इससे भी बेहतर परिणाम आए, इसके लिए मई माह से ही आवश्यक तैयारियां की जाएंगी। इस संबंध में अकादमिक बैठक सभी प्राचार्यों के साथ 5 मई को की जाएगी। शर्मा ने कहा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी 20 मई तक संभावित है। इसमें अच्छे परीक्षा परिणाम की उम्मीद है।
उत्कृष्ट में 228 में से 224 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास
जिले में कक्षा 9वीं का औसत परिणाम कमजोर रहा लेकिन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में 9वीं का परिणाम 98.68 फीसदी रहा। कक्षा 9वीं में विद्यालय के 228 विद्यार्थियों में से 224 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। केवल एक छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुआ। दो छात्राएं फेल हुई और एक को पूरक आई। वहीं कक्षा 11वीं में विद्यालय के 95.01 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। विद्यालय के 341 विद्यार्थियों में से 267 प्रथम श्रेणी और 57 द्वितीय श्रेणी में पास हुए। कुल 9 विद्यार्थी फेल हुए और 8 विद्यार्थियों को पूरक आई।