- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
शिक्षक आने को तैयार नहीं, 3 दिन में केवल 5160 कॉपियां ही जांची
उज्जैन. माशिमं की कक्षा 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए समस्या खड़ी हो गई है। कोरोना का डर आैर शहर के बाहर अन्य स्थान पर होने के कारण मूल्यांकन के लिए उतने शिक्षक नहीं आ पा रहे हैं, जितने की जरूरत है। मंडल की समन्वयक संस्था को 16 विषयों की 50 हजार कॉपियां मूल्यांकन के लिए मिली है। इनका मूल्यांकन 30 जून तक करना है। इसके लिए हर दिन 150 शिक्षकों की जरूरत है लेकिन पूरी क्षमता के साथ शिक्षक आने को तैयार नहीं है। शिक्षकों ने यह मांग भी रख दी है कि केंद्रीय मूल्यांकन की बजाय गृह मूल्यांकन कराया जाए। तीन दिन बाद भी बुधवार शाम तक केवल 5160 कॉपियां का ही मूल्यांकन हो पाया है। ऐसी स्थिति रही तो 30 जून तक मूल्यांकन पूरा नहीं हो सकेगा आैर इसका असर रिजल्ट घोषित करने पर पड़ेगा।