शिप्रा नदी के घाटों पर विचरण करने लगे जलीय जीव

कफ्र्यू की वजह से आम लोगों का यहां आना प्रतिबंधित, 2 फीट का कछुआ निकला

 

कोरोना की वजह से शिप्रा नदी के घाटों पर आमजन और पंडे-पुजारियों का यहां आवागमन प्रतिबंधित किया है। पिछले 15 दिनों से शिप्रा के घाटों पर कोई पूजन कार्य नहीं हुआ। स्वच्छ एवं साफ पानी में जलीय जीव बिना किसी परेशानी या हलचल के रह रहे हैं तो कुछ जलीय जीव घाटों पर भी विचरण कर रहे हैं।

शनिवार को दत्त अखाड़ा घाट की तरफ 2 फीट का कछुआ जो हमेशा पानी में रहता है, वह धूप सेंकने पानी से बाहर निकला, जबकि बगुले व अन्य जीव भी घाटों पर बिना किसी भय के विचरण कर रहे हैं।

Leave a Comment