शिप्रा में अब भी कान्ह का पानी मिल रहा बारिश के बाद ही बनेगा मिट्‌टी का डेम

इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी संगम पर इंदौर से आने वाली कान्ह नदी पर बनाया गया मिट्‌टी का डेम बह जाने से कान्ह का गंदा पानी शिप्रा में मिल रहा है। कान्ह का पानी औद्योगिक प्रदूषण के कारण काला है। यहीं पानी शिप्रा के जल को भी काला कर रहा है।

यह पानी शिप्रा के त्रिवेणी स्टाप डेम से ओवरफ्लो होकर गऊघाट, भूखीमाता, रामघाट, चक्रतीर्थ, मंगलनाथ, सिद्धनाथ होकर कालियादेह तक शिप्रा को प्रदूषित कर रहा है। कान्ह पर सिंहस्थ 2016 में करीब 80 करोड़ रुपए की डायवर्सन योजना लागू की गई। लेकिन यह योजना ठीक से काम नहीं कर रही। कान्ह का पानी रोकने के लिए मिट्‌टी का डेम अब बारिश के बाद ही बनाया जाएगा।

Leave a Comment