शिप्रा में कूदा युवक दूसरे दिन भी नहीं मिला, एक किमी तक सर्चिंग

उज्जैन. प्रेमिका से झगड़ा करने के बाद त्रिवेणी पुल से शिप्रा में छलांग लगाने वाले मालवा मिल इंदौर निवासी युवक का दूसरे दिन भी पता नहीं चला। निजी तैराकों के साथ होमगार्ड की टीम सुबह छह बजे से सोमवार शाम तक नदी में तलाश करती रही।

नदी में कूदने वाला शरद बड़ोनिया रविवार को प्रेमिका के साथ उज्जैन पहुंचा था और झगड़ते हुए यह कदम उठा लिया। युवक ने घटना से पहले आखिरी बार भांजी को फोन लगाकर कहा था आत्महत्या करने जा रहा हूं, मेरे मरने के बाद युवती भी जेल जाना चाहिए। एसआई संतोष पाठक ने बताया युवक पुताई करता था, जबकि युवती के पिता की साड़ी की दुकान है। युवती का भाई शरद का दोस्त था, इसी कारण शरद की युवती से दोस्ती हो गई थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। नानाखेड़ा टीआई सतनामसिंह ने बताया कि नदी में एक किमी तक सर्चिंग करवा ली है लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया।

Leave a Comment