शैव महोत्सव के लिए होना थी चित्रकारी, समापन के बाद भी अधूरी

उज्जैन | शैव महोत्सव शुरू होकर समापन भी हो गया। महोत्सव आकर्षक बनाने के लिए के लिए नृसिंहघाट पर दीवारों पर चित्रकारी करने के लिए चित्रकारों को लगाया गया था, लेकिन महोत्सव समापन के बाद भी यह चित्रकारी पूर्ण नहीं हो सकी और अब लोग इन चित्रकारी को देखकर महोत्सव की अधूरी तैयारी की चर्चा करते देखे जाते हैं। चित्र में भगवान शिव और गणेश की चित्रकारी अधूरी ही रह गई। इसी प्रकार हनुमानजी का मुंह पूरा नहीं हो सका।

Leave a Comment