- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
प्रतिबंध के बावजूद गली-मोहल्लों में बिक रही चायना डोर
उज्जैन | लाख दावे के बावजूद प्रशासन नगर में चायना डोर बिकने पर प्रतिबंध नहीं लगा पा रहा। कोरे आदेश हवा में उड़ाए जा रहे हैं। अब भी चायना डोर कोड वर्ड में तथा इशारे के आधार पर गली मोहल्लों में बेची जा रही है।पतंग बाजार में सामने तो देशी बरेली की, पांडा ब्रांड तथा पंजाब कॉटन डोर बेची जा रही है लेकिन दुकानों के पास चायना डोर की मांग देखते हुए आगे गली मोहल्लों व चौराहों पर चायना डोर उपलब्ध कराने जैसे संदिग्ध युवा सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। कोड वर्ड तथा इशारों के आधार पर चायना डोर गली मोहल्लों से दी जाती है।
इंदौर का रानीपुरा क्षेत्र है प्रमुख गढ़
शहर में चायना डोर तस्करी के जरिए आ रही है। इंदौर के रानीपुरा इलाके में अधिकांश कॉसमेटिक व्यापारी चायना डोर की आपूर्ति करते हैं। पंतब बाजार तोपखाना तथा मिर्जा नईम बैग मार्ग बाजार में सटे इलाकों से इस तरह का अवैध कारोबार जारी है।
नहीं हुई मीटिंग, कार्यवाही भी अप्रभावी
प्रशासन ने अभी तक कोई बैठक नहीं की है और न ही पुलिस थानों पर इस प्रकार के सख्त निर्देश है कि चायना डोर बैचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही हो। इसलिए तस्करी के जरिए आने वाली डोर कोर्ड वर्ड तथा इशारों के आधार पर मिल रही है।
हम तो साफ सुथरा कारोबार कर रहे हैं। प्रतिबंधित चायना डोर नहीं बेच रहे। यह डोर मानव जीवन तथा पंछियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रही है।
-शाबिर भाई पतंगवाले, तोपखाना