श्मशान के लिए दो मुस्लिम समाजजनों ने जमीन दान की

उज्जैन/नरवर :- ग्राम पंचायत कासमपुर के दो गांवों में श्मशान के लिए दो मुस्लिम समाजजनों ने 0.20 हैक्टेयर भूमि दान कर सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की। मुस्लिम बाहुल्य ग्राम कासमपुर व नीकेवड़ी में श्मशान नहीं है। यहां पटवारी सुरेश रामडिया व सचिव दिनेश चौधरी, सरपंच सोहरा पटेल, पंकज हरिया के प्रयास से मुस्लिम भाइयों ने भूमि दान की है। कासमपुर में गुल मोहम्मद पटेल ने अपनी 0.10 हैक्टयर कृषि भूमि और नीकेवड़ी में श्मशान के लिए इंदौर जिले के ग्राम बिलोदा के शेर मोहम्मद पिता अंसार पटेल ने अपनी 0.10 हैक्टेयर कृषि भूमि श्मशान के लिए दान की है। उनके इस कदम की नरवर, बोलासा, कासमपुर, नीकेवड़ी, कचनारिया, पालखंदा, हरनावदा गांवों में ग्रामीणों ने सराहना की है। पंचायत ने भूमि अधिगृहीत कर विकास कार्य शुरू कर दिया है।

Leave a Comment