- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
श्रावण महोत्सव में स्थानीय कलाकार भी देंगे प्रस्तुति
उज्जैन :- श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के महति आयोजन श्रावण महोत्सव 2017 हेतु कलाकारों के चयन समिति की बैठक प्रशासक एवं संयुक्त कलेक्टर एस.एस. रावत की अध्यक्षता में मंदिर प्रशासक कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक रविवार को दो प्रस्तुतियां रखी जावेंगी। जिसमें अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कलाकारों के साथ-साथ उज्जैन की प्रतिभा को भी मौका दिया जायेगा। पहले दिन की प्रस्तुति में आदि गुरू शंकराचार्य के प्रकटोत्सव पर आधारित प्रस्तुति रखी जावेगी। उज्जैन के सभी स्थानीय कलाकारों को महोत्सव से जुडने व प्रत्येक स्तर पर सहभागिता का अवसर दिया जावेगा। जिसका संचालन विभिन्न समितियों के माध्यम से होगा। चयन समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों के चयन हेतु विचार किया गया। समिति द्वारा कार्यक्रम की लोकप्रियता, गरिमा एवं भव्यता को बनाए रखने हेतु अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों जैसे पद्म भूषण पं. हरिप्रसाद चौरसिया, शुभा मुदगल आदि को मंदिर समिति की ओर से आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम की दिखाई देेंगी झलकियां: बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रावण महोत्सव 2003 से अभी तक हुए विभिन्न कार्यक्रमों की झलकियों का फोटो गेलेरी के माध्यम से प्रदर्शन किया जावेगा। जो कला प्रेमियों, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कौतूहल का विषय होगा तथा पुरानी यादें ताजा होंगी। मंदिर प्रांगण में देंगे कलाकार प्रस्तुति: बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रावण महोत्सव को नये कलेवर में प्रस्तुत करने हेत श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां कराई जावेगी। बारिश होने की स्थिति में महाकाल प्रवचनहॉल में उक्त कार्यक्रम किया जावेगा। कार्यक्रम के मंदिर प्रांगण में होने से उज्जैन की जनता के साथ-साथ उज्जैन के बाहर से आने वाले दर्शनार्थी भी उमा सांझी महोत्सव जैसे श्रावण महोत्सव का भी आनंद ले सकेेंगे।
डिजीटल आमंत्रण करेंगे तैयार: श्रावण महोत्सव 2017 के आमंत्रण पत्र नही छपवाये जायेगे। मंदिर समिति श्रावण महोत्सव के आमंत्रण पेपरलेस/डिजिटल होगे। मंदिर समिति देश भर के गणमान्य नागरिको को सोशल मीडिया के माध्यम से ई-आमंत्रण भेजेगी। गौरतलब है कि, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैन के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले श्रावण महोत्सव 2017 16 जुलाई, 23 जुलाई, 30 जुलाई, 06 अगस्त, 13 अगस्त एवं 20 अगस्त, (प्रत्येक रविवार) को आयोजित किया जावेगा। बैठक में चयन समिति के सदस्य श्रीधर व्यास वरिष्ठ संगीतज्ञ, सुनील अहिरवार प्रभारी प्राचार्य शासकीय संगीत महाविद्यालय, प्रतिभा दवे प्रतिनिधि, उपनिदेशक कालिदास अकादमी, पंकज अग्रवाल चेप्टर कॉर्डिनेटर स्पीकमेके उज्जैन व प्रीति चौहान उपस्थित रहे।