2 रुपए किलो में कंट्रोल की दुकानों से मिलेगा प्याज

उज्जैन :- सरकार द्वारा किसानों से आठ रुपए किलो में खरीदा जा रहा प्याज 2 रुपए किलो में कंट्रोल की दुकानों से मिलेगा। फिलहाल जिले की मंडियों से खरीदा जा रहा प्याज बालाघाट, गुना, उमरिया, अशोकनगर व रीवा भेजा जा रहा है क्योंकि वहां प्याज की पैदावर कम होती है।

जिला आपूर्ति अधिकारी आरके वायकर ने बताया जिले में 15 हजार 649 टन प्याज खरीदने का लक्ष्य रखा है। खरीदी के लिए छह केंद्र बनाए हैं। इनमें से उज्जैन, महिदपुर व बड़नगर की कृषि मंडी में तो खरीदी शुरू हो गई है, जबकि तराना, नागदा व खाचरौद में सोमवार से खरीदी शुरू होने की उम्मीद है। शुरुआती दौर में खरीदे जा रहे प्याज को दूसरे शहरों में भेजा जा रहा है। 30 जून के बाद खरीदा जाने वाला प्याज जिले की कंट्रोल दुकानों पर भिजवाया जाएगा। वहां से राशनकार्डधारी उसे 2 रुपए किलो में खरीद सकेंगे।

उज्जैन सहित चार जिलों में मेन्यूअली होगा राशन वितरण

शासन ने उज्जैन सहित रतलाम, मंदसौर व नीमच जिले की कंट्रोल दुकानों से बगैर थंब मशीन के उपयोग किए ही ग्राहकों को सामग्री वितरित करने के आदेश दिए हैं। दरअसल नेट बंद होने से यह निर्णय लेना पड़ा है। इन जिलों की कंट्रोल दुकानों के उपभोक्ता पहले की तरह मेन्यूअली रजिस्टर में एंट्री करवाकर व हस्ताक्षर कर राशन ले सकेंगे।

कृषि मंडी समिति के कार्यालय में बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष बोरमुंडला।

कृषि उपज मंडी में मार्केटिंग सोसायटी के जरिए शुक्रवार को ट्राॅलियां भरकर लाए किसानों से 8 रुपए किलो भाव पर 10 हजार क्विंटल प्याज खरीदा। मंडी में प्याज ही नहीं अनाज, फल व सब्जी से लेकर हर चीज की अब भरपूर आवक शुरू हा़े गई। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने बताया किसान मंडी में खुलकर बिक्री के लिए आने लगे हैं। शुक्रवार को दिनभर के दौरान अनाज मंडी में गेहूं की आवक 80 क्विंटल, आलू 75 क्विंटल, टमाटर 25 क्विंटल, हरी मिर्च 6 क्विंटल, भिंडी 3 क्विंटल, पत्तागोभी 3 क्विंटल, बैंगन 4 क्विंटल आवक रही। वहीं फल मंडी में भी आम 340 क्विंटल, अंगूर 80 क्विंटल आया।

Leave a Comment